Uncategorized

मध्यप्रदेश के सागर के खुरई में कांग्रेसजनों के साथ हुई घटना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन और महामंत्री जे.पी. धनोपिया के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन

निर्दोष कांग्रेसजनों पर कार्यवाही न करते हुए दोषियों पर उचित कार्यवाही की, मांग की

मध्यप्रदेश के सागर जिले की खुरई विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने जा कांग्रेसजनों को भाजपा नेताओं द्वारा षड्यंत्रपूर्वक फसाये जाने और मारपीट की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन और महामंत्री जे.पी. धनोपिया के नेतृत्व में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर कांग्रेसजनांे पर कार्यवाही न करते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। डीजीपी ने प्रतिनिधि मंडल को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवस पर पर यशवर्धन चौबे खुरई और वीरेन्द्र दुबे दमोह प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा साैंपे गये ज्ञापन मंे कहा गया है कि दिनांक 27 जनवरी 2022 को दोपहर करीब 1.00 बजे जानकारी प्राप्त हुई कि नगर पालिका खुरई द्वारा निर्मित सेल्फी पाइंट को उपद्रवी एवं अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है, जिसके लिए भाजपा द्वारा कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की है जिसके संबंध में पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस कमेटी श्री अरूणोदय चौबे, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री स्वदेश जैन के नेतृत्व में एसडीएम/तहसीलदार को शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने जा रहे थे कि सेल्फी पाइंट की तोड़फोड़ के संबंध में जांच की जावे एवं दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हो, लेकिन भाजपा नेताओं के षडयंत्र के आधार पर कांग्रेस के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही न की जावे।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि खुरई में उपरोक्त शांतिपूर्ण कार्यवाही के दौरान प्रतिनिधि मंडल के पहुंचने के पहले वहां हजारों की संख्या में भाजपा के नेता/कार्यकर्ताओं अवांछित तत्व, एकत्रित हो गये जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह के भतीजे लखन सिंह बहुत से अवांछित तत्वों को लेकर सागर से खुरई पहुंच गए और योजनाबद्ध तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में शामिल श्री अरूणोदय चौबे पर हत्या की योजना को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से पत्थरो/डंडों से हमला कर दिया। क्योंकि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह एवं श्री अरूणोदय चौबे राजनैतिक तौर पर प्रतिद्वंदी है एवं चुनाव में प्रत्याशी रहते है। इसमें कई कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता घायल हो गए। इसी दौरान पुलिस द्वारा हस्तक्षेप किया गया और उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल का प्रयोग किया जिसमें कई लोग घायल हो गए एवं बड़ी मुश्किल से पूर्व विधायक श्री अरूणोदय चौबे अपने साथियों के साथ जान बचाकर निकल पाएं।
उपरोक्त घटनाक्रम में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा हस्तक्षेप करते हुए खुरई में अपने पद का दुरूपयोग करते हुए पुलिस पर दबाव डालते हुए पुलिस बल के प्रयोग में घायल हुए लोगों की जिम्म्ेदारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर डालने का कृत्य कर रहे है। पूर्व विधायक श्री अरूणोदय चौबे व अन्य पर धारा 307 का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भय का वातावरण निर्मित है क्योंकि खुरई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पहचान-पहचान कर थाने में बंद किया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक से म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान. श्री कमलनाथ जी (पूर्व मुख्यमंत्री) की ओर से ज्ञापन प्रेषित करते हुए आपसे मांग की जाती है कि 27 जनवरी 2022 को खुरई में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद एवं पुलिस बल में घायल सम्पूर्ण घटना की न्यायिक जांच कराई जाएं तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पूर्व विधायक श्री अरूणोदय चौबे एवं अन्य कांग्रेसजनों पर धारा 307 के तहत दर्ज किये जाने वाले मुकदमों को रोका जाएं जो कि न्यायोचित एवं न्यायहित में होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button