MP- मप्र के लोकसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा भेजे गये

अभिकर्ता मतगणना के दौरान आने वाली बारीकी तकनीकी समस्याओं में सतर्कता बरतें: जे.पी. धनोपिया

प्रतिनिधियों को मतगणना के दौरान उत्पन्न समस्याओं
से निपटने मास्टर ट्रेनर को दी गई ट्रेनिंग
————–
अभिकर्ता मतगणना के दौरान आने वाली बारीकी तकनीकी
समस्याओं में सतर्कता बरतें: जे.पी. धनोपिया

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जितेन्द्र (जीतू) पटवारी जी के निर्देश पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मप्र के 27 लोकसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा भेजे गये प्रतिनिधियों को प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया द्वारा ट्रेनिंग दी गई।
श्री धनोपिया ने कहा कि आगामी 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव की मतगणना होना नियत है। कांग्रेस प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान मतगणना अभिकर्ताओं के समक्ष आने वाली समस्याओं और उनसे निपटने के लिए कार्यशाला में उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 3 से 4 अभिकर्ता उपस्थित हुये, जिन्हें मतगणना से संबंधित विस्तृत, तकनीकी एवं सामान्य जानकारियों सहित फार्म 17 सी की पूर्ण जानकारी से भी अवगत कराया गया। ताकि लोकसभा चुनाव की मतगणना का कार्य सफलता के साथ सम्पन्न कराया जा सके। कार्यशाला में आये प्रतिनिधि अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर मतगणना कार्य में शामिल होने वाले अभिकर्ताओं को सतर्कता से मतगणना कार्य कराने संबंधी संपूर्ण जानकारी से अवगत करायेंगे।
श्री धनोपिया ने कहा कि मतगणना के दौरान काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए काउंटिंग एजेंटों की ट्रेनिंग के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये हैं, जिसमें लगभग 100 मास्टर ट्रेनर्स को मतगणना एक्सपर्ट द्वारा टेªेनिंग दी गई है। इस दौरान यह भी जानकारी दी गई कि 85 साल से ऊपर के मतदाताओं द्वारा हुये मतदान को कैसे देखा जायेगा, कैसे पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, कैसे ईवीएम का रखरखाव होगा और कैसे ईवीएम की गणना होगी, कैसे पर्चियों की गिनती होगी सहित अन्य जानकारियों से ट्रेनिंग के दौरान अवगत कराया गया।
मप्र कांग्रेस के महामंत्री और प्रशासन प्रभारी संजय कामले ने कहा कि मतगणना के संबंध में बारीकी से निगरानी और मतों की जांच और कई तकनीकी बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया, जो मास्टर ट्रेनर यहां से प्रशिक्षण लेकर गये हैं, वे संबंधित लोकसभा क्षेत्र में मतगणना कार्य में शामिल होने वाले अभिकर्ताओं को मतगणना कार्य की बारीकियों एवं भ्रांतियों से अवगत करायेंगे।
एकदिवसीय कार्यशाला को मप्र कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव, एडवोकेट संजय गुप्ता, मप्र कांग्रेस वाररूम के ललित सेन एवं साबिर ख़ान सतना द्वारा भी संबोधित किया गया।

Exit mobile version