MP में BJP ने CM पद के सभी दावेदारों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया
दूसरी सूची जारी कर 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है ; 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट; इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय प्रत्याशी होंगे
एमपीपोस्ट, 25 सितंबर , 2023 ,भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची आज 25 सितंबर 2023 को जारी कर दी है।
MP में बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी:39 नामों का ऐलान; 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट; इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय प्रत्याशी
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी ने बढ़ी रणनीति के तहत दूसरी सूची जारी की है। इसमें 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है। इनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है।
बीजेपी इस बार के विधानसभा चुनाव में बेहद अच्छे उम्मीदवार चुनाव में उतारे इसलिए अपने चार सांसद को भी विधानसभा चुनाव लड़ाने जा रही है। जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीति पाठक और गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है। छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को उतारा गया है। इससे पहले बीजेपी ने पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
कहां से किसे टिकट मिला…पढ़ें