MP ASSEMBLY ELECTIONS 2023: मध्यप्रदेश में 76.22 फ़ीसदी से अधिक मतदान हुआ

सबसे अधिक 90 प्रतिशत वोट सैलाना-221 और सबसे कम - जोबट-192, विधानसभा क्षेत्र में 54.04 फ़ीसदी हुआ

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिये 17 नवम्बर को हुये मतदान में अनंतिम जानकारी अनुसार 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 में हुये मतदान की जिलेवार और विधानसभावार मत प्रतिशत एक नजर में

MP ASSEMBLY ELECTION 2023- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राज्य के मतदाताओं ने मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिये 17 नवम्बर को हुये मतदान में अनंतिम जानकारी अनुसार 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। । यह अनुमानित आंकड़ा है अंतिम नहीं। सबसे अधिक 90 प्रतिशत वोट सैलाना-221 और सबसे कम – जोबट-192, विधानसभा क्षेत्र में 54.04 फ़ीसदी हुआ
यहां जानिए एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान के आंकड़े

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जारी यह अनुमानित आंकड़े हैं अंतिम नहीं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा इस चुनाव में रियल टाइम

आंकड़े जारी करने के लिए एनकॉर सिस्टम को अपनाया गया है उसी से यह आंकड़े प्राप्त किये हैं।

यहां जानिए एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान के आंकड़े   

 

Exit mobile version