निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का सर्टिफिकेशन प्रोग्राम प्रशिक्षण
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने विधानसभा निर्वाचन संबंधी आवश्यक निर्देश दिए
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन- 2023
आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
विधानसभा निर्वाचन- 2023
आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में उपजिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के छठवें चरण के सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के प्रशिक्षण कार्यक्रम का मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन की उपस्थिति में आज समापन हुआ। अंतिम चरण में 140 से अधिक अधिकारियों ने विधानसभा निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
972 से अधिक अधिकारियों को 9 चरणों में दिया गया प्रशिक्षण
आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारियों को लेकर 12 जून से शुरू हुए उपजिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निग अधिकारियों के सर्टिफकेशन प्रोग्राम के प्रशिक्षण कार्यक्रम का 27 जुलाई को समापन हुआ। 9 चरणों में 972 से अधिक अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह उपस्थित थे।