MP ASSEMBLY-मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 07 फरवरी 2024 से आरंभ होगा
विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारियों का जायजा लिया
मध्यप्रदेश की 16 वीं विधानसभा का दूसरा सत्र बुधवार 07 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होने जा रहा है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल मध्यप्रदेश का अभिभाषण होगा। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने विधानसभा में सत्र की तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव ए. पी. सिंह भी उपस्थित एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि सत्र की पूरी तैयारियां विधानसभा सचिवालय ने की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सत्र में सार्थक चर्चा होगी और प्रदेश के विकास व जन कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि 7 फरवरी से 19 फरवरी 2024 तक चलने वाले इस सत्र में कुल 9 बैठकें होगी। इस सत्र के लिए अब तक 4 स्थगन, 259 ध्यानाकर्षण, 58 शून्यकाल, नियम 139 के तहत 4 सूचनाएं, 12 अशासकीय संकल्प, 2302 प्रश्न प्राप्त हुए हैं।