मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर,सोमवार से

सत्र 19 दिसंबर,2022 से प्रारंभ होकर शुक्रवार 23 दिसंबर, 2022 तक चलेगा

 

मध्यप्रदेश की पंचदश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार, 19 दिसंबर,2022 से प्रारंभ होकर शुक्रवार 23 दिसंबर, 2022 तक चलेगा। इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठकें होंगी।

विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह के अनुसार शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 858 एवं अतारांकित प्रश्न 774 कुल 1632 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है, जबकि ध्यानाकर्षण की 211, स्थगन प्रस्ताव की 5, अशासकीय संकल्प की 16, शून्यकाल की 67 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। 04 विधेयक भी विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पंचदश विधानसभा का यह त्रयोदश सत्र होगा

Exit mobile version