मध्यप्रदेश के गौरवशाली संसदीय इतिहास को बताती तस्वीरें

मध्यप्रदेश विधानसभा भवन में तैयार की गई वीथिका

 

 

1956 में मध्यप्रदेश के गठन से अब तक मध्यप्रदेश विधानसभा की संसदीय परम्परा का गौरवशाली इतिहास रहा है। मध्यप्रदेश के संसदीय इतिहास को सभी, विशेषकर युवा पीढ़ी जाने, इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश विधानसभा भवन परिसर में समिति कक्ष क्रमांक-2 के सामने इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के लिए निश्चित स्थान पर मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक चित्रों से एक वीथिका तैयार की गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम के निर्देश एवं पहल पर इतिहास के इन गौरवशाली पलों से सभी का परिचय कराने का कार्य विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया है।
इस वीथिका में 1956 से लेकर वर्तमान तक की अवधि के महामहिम राज्यपाल, माननीय विधानसभा अध्यक्ष,माननीय मुख्यमंत्री, माननीय मंत्री एवं माननीय सदस्यों एवं महत्वपूर्ण घटनाक्रम से जुड़े ऐतिहासिक छायाचित्र लगाए गए हैं। इन चित्रों में मध्यप्रदेश के प्रथम राज्यपाल डाॅ. पट्टाभि सीतारमैया का शपथ ग्रहण, भोपाल शहर के नए मध्यप्रदेश की राजधानी घोषित किए जाने पर पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. शंकरदयाल शर्मा का स्वागत, मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल के प्रथम बार भोपाल आगमन तथा पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम , वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिडला उनका स्वागत जैसे कई ऐतिहासिक चित्र शामिल किए गए हैं।
यह वीथिका आगामी राष्ट्रपति चुनाव के मतदान स्थल के बाहर ही स्थापित की गई है। अतएव, राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए आने वाले माननीय सदस्यगण भी इस वीथिका का अवलोकन कर सकेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version