मध्यप्रदेश में टीकाकरण महाअभियान-2 का शुभारंभ भोपाल से करेंगे राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मंत्री श्री सारंग ने किया स्थल निरीक्षण
मध्यप्रदेश में कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण महाअभियान-2 की शुरूआत 25 अगस्त से की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से इसकी शुरूआत करेंगे। दो दिन चलने वाले इस महाअभियान में कोरोना वैक्सीन के द्वितीय डोज पर विशेष फोकस किया गया है। महाअभियान पहले दिन वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जायेगी। दूसरे दिन वैक्सीन का केवल दूसरा डोज ही लगेगा।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस संबंध में आज स्थल निरीक्षण किया। जवाहर चौक स्थित जैन मंदिर में होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान शामिल होंगे। मंत्री श्री सारंग ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधितों को दिये। स्थल निरीक्षण के समय मंत्री श्री सारंग के साथ पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया सहित जन-प्रतिनिधि एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।