शुरूआती डेढ़ घंटे में एक लाख 17 हजार 655 का हुआ टीकाकरण
मध्यप्रदेश में टीकाकरण महाअभियान के तीसरे दिन 24 जून को प्रदेश के 48 जिलों में सुबह 10 बजे से 7798 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हुआ। पूर्वान्ह 11:30 बजे तक एक लाख 17 हजार 655 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई। प्रदेश के तीन जिलों पन्ना, दमोह और छतरपुर के 196 टीकाकरण केन्द्रों पर दोपहर एक बजे से टीकाकरण शुरू होगा।