मध्यप्रदेश में कोविड टीकाकरण महाअभियान-2 में बुधवार रात्रि 8 बजे तक 22 लाख 26 हजार 461 व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज लगाई गईं। रात्रि 8 बजे तक 21 लाख 30 हजार डोज लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध 105 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की गई।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पहला महाअभियान 21 जून को शुरू हुआ था और महाअभियान के पहले दिन 18 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाने का रिकॉर्ड बना था। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाअभियान-2 में जिलों को दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध सर्वाधिक 171 प्रतिशत की उपलब्धि मंदसौर जिले ने प्राप्त की है। मंदसौर जिले में 35 हजार के लक्ष्य के विरुद्ध रात 8 बजे तक 59 हजार 744 वैक्सीन डोज लगाये गये।