मध्यप्रदेश में 6 करोड़ 10 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज लगे

 

मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण के प्रति लगातार उत्साह का वातावरण बना हुआ है। नागरिक स्व-प्रेरणा से टीकाकरण केन्द्र आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। अब तक 6 करोड़ 10 लाख 20 हजार 534 वैक्सीन डोज नागरिकों को लग चुके हैं। इसमें 4 करोड़ 70 लाख 6 हजार 863 वैक्सीन का पहला डोज और एक करोड़ 40 लाख 13 हजार 671 द्वितीय डोज लगाया गया हैं।

राज्य टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में जबलपुर जिले में कोरोना वैक्सीन की 2432746 डोज अब तक लगायी गयी हैं। इसी प्रकार प्रदेश के शिवपुरी में 1306015, दतिया में 686005, ग्वालियर में 1921236, रीवा में 1768484, सागर में 2018506, सिंगरौली में 815595, उमरिया में 496555, श्योपुर में 462170, मंदसौर में 1137169, बालाघाट में 1393767, सीधी में 754381, मण्डला में 768067, झाबुआ में 677369, बैतूल में 1247016, विदिशा में 1181353, कटनी में 970715, छिंदवाड़ा में 1723496, खण्डवा में 1054256, छतरपुर में 1265659, सिवनी में 1111253, टीकमगढ़ में 1082324, धार में 1678922, खरगोन में 1348329, भोपाल में 2915718, उज्जैन में 2070876, सीहोर में 1201828, बुरहानपुर में 660334, नरसिंहपुर में 975345, मुरैना में 1508765, गुना में 974505, सतना में 1591974, नीमच में 734763, आगर में 505350, शहडोल में 931379, अशोकनगर में 668833, शाजापुर में 774184, बड़वानी में 915679, राजगढ़ में 1317094, होशंगाबाद में 1100792, रतलाम में 1280762, हरदा में 485301, रायसेन में 1088082, भिण्ड में 1187520, इंदौर में 4333412, डिण्डोरी में 574884, दमोह में 980086, पन्ना में 666555, अलीराजपुर में 419897, देवास में 1306642 और अनूपपुर में 548586 नागरिकों को वैक्सीन के डोज लगाये गये।

Exit mobile version