मध्यप्रदेश सरकार को स्वच्छता के असली हीरो की तलाश
एमपीपोस्ट, 20 मार्च 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के स्वच्छता के असली हीरो – बैतूल में मेरी मुलाक़ात स्वच्छता की ब्रांड ऐम्बैसडर नेहा गर्ग से हुईं। नेहा गर्ग एक कलाकार हैं , और “ waste to wealth” की अवधारणा पर आपके कार्य प्रेरणा दायी हैं। यह कहना है आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन, निकुंज श्रीवास्तव का। निकुंज श्रीवास्तव ने नेहा गर्ग के साथ CMO बैतूल और उनकी टीम को भी बधाई देते हुआ कहा हमे तलाश है स्वच्छता के असली हीरो की।
स्वच्छता के असली हीरो का हमारे शहरों को स्वच्छ बनाने और संवारने में उन अनजाने चेहरों का बड़ा योगदान है,जो जमीन पर रात और दिन अपने कार्यों को निष्ठा से अंजाम दे रहे हैं।
आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन, निकुंज श्रीवास्तव ने एक ट्वीट के जरिये बताया की स्वच्छता के असली हीरो अगर आप ऐसे किसी हीरो को जानते है तो उनके इस योगदान का फोटो या विडियो उन्हें ट्वीट करें।
@mpurbandeptt
@urbansbm
@Secretary_MoHUA