मध्यप्रदेश के यूक्रेन में 150 स्टूडेंट्स
एमपीपोस्ट, 04 मार्च 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राज्य सरकार के पास मध्यप्रदेश के 454 स्टूडेंट्स के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना है। इनमें से 304 की प्रदेश में सुरक्षित वापसी कराई जा चुकी है। अभी वहां 150 स्टूडेंट्स और फंसे हैं। मध्यप्रदेश सरकार सभी से संपर्क में है।
यूक्रेन में मध्य प्रदेश के नागरिकों के होने कीजानकारी है । भारतीय दूतावास वॉरसा द्वारा हंगरी तथा रोमानिया से निकासी के लिए क्रमशः सीमा पोस्ट ऊझोरोड और चेरनेविस्टी तथा भारतीय दूतावास कीव पोलेंड से निकासी के लिए सीमा पोस्ट क्रकोविच की जारी अड्वाइज़री (advisory) से अवगत कराया गया।
भारी गोला बारी के द्रष्टिगत दोनो दूतावास के द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए दोनो दूतावासों के मार्गदर्शन में ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही कार्यवाही किए जाने की समझाईश सम्बन्धितों को दी गयी है। भारत सरकार से गृह विभाग, मध्यप्रदेश शासन सतत सम्पर्क में है।