मध्यप्रदेश में सेटेलाइट टाउनशिप की संभावनाओं पर विचार
: अध्यक्ष हाउसिंग बोर्ड श्री तिवारी
अध्यक्ष हाउसिंग बोर्ड श्री आशुतोष तिवारी ने इंदौर सर्किल के विकास कार्यों की समीक्षा
एमपीपोस्ट, 21 फरवरी 2022 ,भोपाल।अध्यक्ष मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधो-संरचना विकास मंडल श्री आशुतोष तिवारी ने कहा कि इंदौर के आस-पास सेटेलाइट टाउनशिप की स्थापना की संभावना पर विचार किया जाएगा। श्री तिवारी विगत दिनों वृत्त कार्यालय इंदौर में हाउसिंग बोर्ड द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थेlवृत्त कार्यालय इंदौर के कार्यों के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन श्री यशवंत कुमार दोहरे डिप्टी कमिश्नर इंदौर द्वारा दिया गयाl
श्री तिवारी ने वृत्त कार्यालय इंदौर के इंजीनियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि मंडल को गुणवत्तापूर्वक कार्य करना चाहिए एवं समय पर कार्य पूर्ण हो ऐसा सुनिश्चित करना चाहिएl अगर मंडल इस तरह से कार्य करेगा तो डिपाजिट वर्क अपने आप ही मंडल को प्राप्त होंगेl उन्होंने कहा कि बोर्ड के राजस्व की वसूली नियमित की जाये। उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा कोविड-19 के कारण उपभोक्ताओं को संपत्ति शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। इस सुविधा का लाभ उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनकी संपत्ति का अपसेट मूल्य 50 लाख से कम है एवं संपत्ति का ऑफर लेटर 20 मार्च 2020 के बाद जारी किया गया है। वे अपना संपत्ति शुल्क 31 मार्च तक जमा करा सकते हैं।
श्री मनोज श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री संभाग क्रमांक 1, श्री मनोज शेवाले कार्यपालन यंत्री, श्री संजय अग्रवाल कार्यपालन यंत्री संभाग क्रमांक दो, श्री शेर सिंह क्लेश कार्यपालन यंत्री संभाग धार, श्री प्रदीप मेहता कार्यपालन यंत्री खंडवा, सभी सहायक यंत्री और उपयंत्री उपस्थित रहे। श्री कौशलेंद्र चतुर्वेदी विशेष कर्तव्य अधिकारी भी उपस्थित रहेl