नामजदगी के अंतिम दिन भाजपा घोषित उम्मीदवार श्रीमती कविता पाटीदार एवं श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि ने भरा नामांकन -पत्र
मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए रिक्त होने वाले तीन स्थानों की पूर्ति हेतु द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए नामजदगी के आज अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
श्रीमती कविता पाटीदार एवं श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर श्री अवधेश प्रताप सिंह के समक्ष अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। श्रीमती कविता पाटीदार एवं श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि ने अपने नामांकन पत्र के क्रमशः दो-दो सेट प्रस्तुत किए।इसके पूर्व 30 मई, को इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्री विवेक कृष्ण तन्खा ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
उल्लेखनीय है मध्य प्रदेश से रिक्त होने वाली राज्यसभा की तीन सीटों के लिए निर्वाचन होना है। वर्तमान में राज्यसभा सदस्य श्री विवेक कृष्ण तन्खा, श्रीमती संपतिया उइके एवं श्री एम जे अकबर का कार्यकाल 29 जून, 2022 को समाप्त हो रहा है।
राज्यसभा द्विवार्षिक, 2022 के अंतर्गत रिक्त होने वाली तीन सीटों के लिए 24 मई, 2022 को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन पत्रों की जांच दिनांक 1 जून, 2022 अपरान्ह 2:00 बजे से की जाएगी। नाम वापसी की प्रक्रिया दिनांक 03 जून, 2022 को अपराह्न 3:00 बजे तक चलेगी। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 10 जून, 2022 को प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगा और उसी दिन शाम 5:00 बजे से मतगणना संपन्न होगी ।
इसके साथ ही एमपी राज्यसभा के लिए श्रीमती कविता पाटीदार एवं श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि और श्री विवेक कृष्ण तन्खा के निर्विरोध चुने जाने की संभावना अब पूरी है।