मध्यप्रदेश में हो रहे त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत 4 जून तक 81 हजार 594 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 30 मई से शुरू हुई है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए 1879, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 7 हजार 198, सरपंच के लिए 38 हजार 251 और पंच पद के लिए 34 हजार 266 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गए हैं।
जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला भोपाल में 26, श्योपुर में 39, मुरैना में 54, भिण्ड में 38, ग्वालियर में 38, दतिया में 11, शिवपुरी में 71, गुना में 45, अशोकनगर में 13, सागर में 34, टीकमगढ़ में 37, छतरपुर में 34, दमोह में 20, पन्ना में 22, सतना में 188, रीवा में 60, सीधी में 28, सिंगरौली में 21, शहडोल में 68, अनूपपुर में 19, उमरिया में 15, कटनी में 21, जबलपुर में 40, डिंडोरी में 7, मण्डला में 16, बालाघाट में 17, सिवनी में 18, नरसिंहपुर में 9, छिन्दवाड़ा में 62, बैतूल में 29, हरदा में 10, नर्मदापुरम में 42, रायसेन में 79, विदिशा में 23, सीहोर में 25, राजगढ़ में 37, आगर-मालवा में 33, शाजापुर में 29, देवास में 24, खंडवा में 8, बुरहानपुर में 13, खरगोन में 95, बड़वानी में 36, अलीराजपुर में 26, झाबुआ में 27, धार में 41, इंदौर में 20, उज्जैन में 47, रतलाम मे 63, मंदसौर में 57, नीमच में 31 और निवाड़ी में 13 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।
उल्लेखनीय है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये आगामी 6 जून तक नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 7 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 10 जून है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा। प्रथम चरण के लिये मतदान 25 जून को, द्वितीय चरण के लिये मतदान एक जुलाई और तृतीय चरण के लिये मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच-सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के लिये 15 जुलाई को होगी।