एमपी में वोट डालने दुकान, प्रतिष्ठान और संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को 6 एवं 13 जुलाई को मिलेगी सुविधा

त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन -2022

 

मध्यप्रदेश के सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने श्रमायुक्त इंदौर से कहा है कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठानों और संस्थानों में कार्य करने वाले मतदाताओं को मतदान का अवसर देने के लिए यह आवश्यक है कि नगरीय निकाय के आम निर्वाचन के दिन नगरीय क्षेत्रों एवं वार्डों में निवास करने वाले कर्मचारियों को कार्य-स्थल पर चार घंटे देरी से आने अथवा चार घंटे जल्दी जाने या बीच में चार घंटे अनुपस्थित रहने की अनुमति दी जाए। नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और द्वितीय चरण का 13 जुलाई को होगा।

 

 

 

 

Exit mobile version