एमपी के नगरीय निकायों में निर्वाचन व्यय लेखा हेतु प्रेक्षक नियुक्त
त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन -2022
- मध्यप्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत नगरपालिका निगमों के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा परीक्षण के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। इन प्रेक्षकों द्वारा महापौर/ पार्षद पद का निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिदिन के निर्वाचन व्ययों पर नजर रखी जायेगी। प्रेक्षक द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रतिवेदन आयोग को भेजा जायेगा।
मध्यप्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत नगरपालिका निगमों के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा परीक्षण के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। इन प्रेक्षकों द्वारा महापौर/ पार्षद पद का निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिदिन के निर्वाचन व्ययों पर नजर रखी जायेगी। प्रेक्षक द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रतिवेदन आयोग को भेजा जायेगा।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि व्यय लेखा के लिए से.नि. अपर आयुक्त श्री प्रभाकर शिवहरे को नगरपालिक निगम इंदौर एवं देवास, से.नि. उपायुक्त श्री व्ही.एस. भदौरिया को नगरपालिक निगम ग्वालियर एवं मुरैना, से.नि. उपायुक्त श्री ओ.पी. पाण्डेय को नगरपालिक निगम भोपाल एवं रीवा, से.नि. उपायुक्त श्री सुनील मिश्रा को नगरपालिक निगम उज्जैन एवं रतलाम, से.नि. संयुक्त संचालक श्री गुलाब राव सूर्यवंशी को नगरपालिक निगम जबलपुर एवं कटनी, से.नि. संयुक्त संचालक श्री भरत कुमार को नगरपालिक निगम खंडवा एवं बुरहानपुर, से.नि. कोषालय अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार जैन को नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा और से.नि. संयुक्त संचालक श्री सतीश गुप्ता को नगरपालिक निगम सागर एवं सतना के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।