एमपी में महापौर के लिये 10 और पार्षद पद के लिए अब तक 2313 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त

मध्यप्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय निर्वाचन-2022

 

मध्यप्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में 15 जून को शाम 7 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार महापौर पद के लिए 10 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 8 पुरूष और 2 महिला अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र हैं। पार्षद पद के लिए 2313 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1125 पुरूष, 1187 महिला और एक अन्य अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र हैं। नाम निर्देशन-पत्र भरने का कार्य 11 जून से शुरू हुआ है।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि महापौर पद के लिए नगरपालिक निगम इंदौर में 4, जबलपुर, कटनी, उज्‍जैन, देवास, रीव और रतलाम में एक-एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।

पार्षद पद के लिए जिला भोपाल में 18, श्‍योपुर में 7, मुरैना में 62, भिंड में 109, ग्वालियर में 113, दतिया में 28, शिवपुरी में 67, अशोकनगर में 34, सागर में 123, टीकमगढ़ में 158, छतरपुर में 160, दमोह में 47, पन्‍ना में 70, सतना में 66, रीवा में 45, सीधी में 25, सिंगरौली में 27, शहडोल में 14, अनूपपुर में 20, उमरिया में 19, कटनी में 13, जबलपुर में 52, बालाघाट में 35, सिवनी में 36, नरसिंहपुर में 14, छिंदवाड़ा में 38, हरदा में 25, नर्मदापुरम में 95, रायसेन में 64, विदिशा में 54, सीहोर में 152, राजगढ़ में 149, आगर-मालवा में 29, शाजापुर में 25, देवास में 51, खण्डवा में 5, बुरहानपुर में 11, खरगोन में 39, बड़वानी में 7, झाबुआ में एक, इंदौर में 108, उज्‍जैन में 36, रतलाम में 48 और नीमच जिले में 14 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन-पत्र लेने की अंतिम तारीख 18 जून (अपरान्ह 3 बजे तक) है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 20 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून (अपरान्ह 3 बजे तक) है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी।
निर्वाचन 347 नगरीय निकायों में होगा। इनमें 16 नगरपालिक निगम, 76 नगर पालिका परिषद और 255 नगर परिषद हैं।

Exit mobile version