एमपी में आईटी के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए समिति

मध्यप्रदेश शासन ने संचार क्रांति के तकनीकी युग

 

 

मध्यप्रदेश शासन ने संचार क्रांति के तकनीकी युग में प्रत्येक विभाग द्वारा अपनी योजनाओं का क्रियान्वयन सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी से करने और योजनाओं का लाभ हितग्राहियों/नागरिकों तक सुविधाजनक रूप से ऑनलाइन प्रदान करने की प्रतिबद्धता के दृष्टिगत समिति गठित की है। यह समिति मध्यप्रदेश के परिदृश्य में विभागों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विस्तार, सुदृढ़ीकरण और नई कार्य-योजना आदि के संबंध में सुझाव एवं अनुशंसा प्रस्तुत करेगी।

समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री मोहम्मद सुलेमान होंगे। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री मनोज गोविल, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मण्डलोई सदस्य होंगे। प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को सदस्य सचिव बनाया गया है। समिति एक माह में अपना प्रतिवेदन मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेगी।

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version