यूक्रेन में फंसी एमपी की छात्रा से मंत्री ने किया संवाद

हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

 

एमपीपोस्ट, 25 फरवरी 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही भोपाल की छात्रा दिव्या सिंह से वीडियो कॉल पर बात की।

मंत्री श्री सारंग ने छात्रा से कॉल पर बात करते हुए उनका हाल जाना। साथ ही उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिये लगातार कार्य कर रही है।

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से यूक्रेन में फंसे प्रदेश के नागरिकों की सहायता के लिये टोल-फ्री नंबर जारी किये गये हैं। यूक्रेन में युद्ध की स्थिति से भारतीय नागरिकों को वतन वापसी के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है।

Exit mobile version