मध्यप्रदेश सरकार “सर्वजन हिताय, सर्व जनसुखाय” के लिए कृत संकल्पित है। सुशासन से समृद्धि की ओर बढ़ते प्रदेश की विकास यात्रा में अपनी सहभागिता निभाने के लिए नागरिकों से सुझाव 25 मार्च 2022 तक आमंत्रित किये हैं।
इन योजनाओं पर नागरिक अपने सुझाव और विचार साझा 25 मार्च 2022 तक कर सकते हैं।
▪️मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को प्रभावी तरीके से पुन: शुरू करने के लिए अपने सुझाव दीजिए।
👉🏻 https://mp.mygov.in/group-issue/inviting-suggestions-restart-chief-ministers-teerth-darshan-yojana/
▪️गोवर्धन योजना : गाय से प्राप्त होने वाले गोबर, गोमूत्र से विभिन्न उत्पाद बनाने की तकनीकी और कौशल को प्रोत्साहित करने हेतु सुझाव दें।
👉🏻https://mp.mygov.in/group-issue/suggestions-inviting-govardhan-scheme/
▪️लाड़ली लक्ष्मी योजना से उज्जवल हो रहा बेटियों का भविष्य…
इस योजना को और प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव दीजिए।
👉🏻https://mp.mygov.in/group-issue/inviting-suggestions-make-ladli-laxmi-yojana-more-effective/
▪️नागरिकों को राशन वितरण की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने लिए सुझाव आमंत्रित हैं।
👉🏻https://mp.mygov.in/group-issue/inviting-suggestions-make-ration-distribution-system-more-effective/
▪️जल जीवन मिशन को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं।
👉🏻https://mp.mygov.in/group-issue/inviting-suggestions-effective-implementation-jal-jeevan-mission/
▪️पीएम आवास के लिए सस्ती दरों पर रेत आसानी से उपलब्ध कराने के लिए सुझाव आमंत्रित हैं।
👉🏻https://mp.mygov.in/group-issue/inviting-suggestions-provide-sand-affordable-rates-pmay/
▪️मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति के रोजगार और संस्कृति संरक्षण के लिए कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित हैं।
👉🏻https://mp.mygov.in/group-issue/inviting-suggestions-employment-and-culture-protection-scheduled-tribes/
▪️कन्या-विवाह योजना को नए स्वरूप में पुन: शुरू करने के लिए सुझाव दीजिए।
👉🏻https://mp.mygov.in/group-issue/inviting-suggestions-restart-kanya-vivah-yojana-new-form/
▪️मध्यप्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है “लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण” स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए नागरिकों से सुझाव आमंत्रित हैं।
👉🏻https://mp.mygov.in/group-issue/inviting-suggestions-improve-health-services/
▪️ अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए तथा योजनाओं के प्रभावी संपादन के लिए सुझाव आमंत्रित हैं। 👉🏻https://mp.mygov.in/group-issue/inviting-suggestions-implementation-schemes-welfare-scheduled-caste-people/
▪️सीएम राइज स्कूलों में अध्ययन और अध्यापन को प्रभावी बनाने तथा उत्कृष्ट शिक्षा प्रदाय की व्यवस्था के संबंध में विचार आमंत्रित हैं।
👉🏻https://mp.mygov.in/group-issue/inviting-suggestions-bright-future-children-help-cm-rise-schools/
▪️सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं की पर्याप्त व्यवस्था, जैसे गौशाला बनाना तथा उनके संचालन के संबंध में सुझाव आमंत्रित हैं।
👉🏻https://mp.mygov.in/group-issue/inviting-suggestions-bright-future-children-help-cm-rise-schools/