मध्यप्रदेश में गाँव को आदर्श बनाने के लिये 25 वर्षीय कार्य-योजना तैयार करें

मध्यप्रदेश के आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कावरे की उपस्थिति में ग्राम बघोली का मनाया गया स्थापना दिवस

मध्यप्रदेश के आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कावरे की उपस्थिति में ग्राम बघोली का मनाया गया स्थापना दिवस

एमपीपोस्ट, 02 मार्च 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे गाँव बघोली को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिये 25 वर्षीय कार्य-योजना तैयार करें। उन्होंने कार्य-योजना की तैयारी में ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के लिये भी कहा है। राज्य मंत्री श्री कावरे मंगलवार को बघोली के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि गाँव के विकास में ग्रामसभा की स्थिति अहम होती है। उन्होंने कहा कि मायल कम्पनी के सीआरएस फण्ड से अधो-संरचना निर्माण कार्य करवाये गये हैं। इसके साथ ही मेरे द्वारा 2 करोड़ रुपये के अन्य प्रस्ताव भी कम्पनी को प्रेषित कर दिये गये हैं। राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं से बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्य तो हो जाते हैं, लेकिन इनके रख-रखाव की जिम्मेदारी ग्रामीणों को लेनी होगी। राज्य मंत्री श्री कावरे ने ग्रामीणों को स्वच्छता की तरफ विशेष ध्यान देने की भी बात कही।

Exit mobile version