जानिए अब तक के चुनाव के हाल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
हाल ही में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने अब तक की चुनाव संबंधी जानकारी दी । 9 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 7 बजे से मतदान सुचारु रूप से जारी है। प्रदेश में औसत 11.95 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है । जिसमें 12.01 प्रतिशत पुरुष एवं 11.89 प्रतिशत मतदाता महिला हैं। सबसे ज्यादा मतदान मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में हुआ है, जहाँ 9 बजे तक 16.49 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है। वहीं इंदौर में अबतक प्रदेश में न्यूनतम मतदान पूर्ण हुआ है, जहां 6.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछली बार कि तुलना में अच्छी संख्या में मतदान हो रहा है और मतदान केंद्रों में लगातार लंबी कतारे भी लग रही हैं।
मॉक पोल से सुनिश्चित की गई चुनाव की तैयारी
राजन ने बताया कि प्रदेश के 64,626 मतदान केंद्रों पर चुनाव से पूर्व सुबह 5:30 बजे मॉक पोल सम्पन्न हो चुके हैं और इस दौरान आने वाली कुछ तकनीकी दिक्कतों को भी ठीक कर दिया गया है, जिससे मतदान कि प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी रहे।
मुरैना की खबर नहीं प्रामाणिक
सुबह से जारी मुरैना के मिरघान गाँव में (मतदान केंद्र 146,147) चल रही गोलीबारी की खबर का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खंडन किया। उस क्षेत्र के कलेक्टर के ट्वीट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि मौके पर तहसीदार और डीएसपी ने पहुँच कर ये पाया कि यह सब फेक है।
अब तक यह है चुनाव कि स्थिति –
(सुबह 9 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार )
भोपाल – 7.73%
जबलपुर-11.67%
राजगढ़- 16.49%
इंदौर-6.21%
ग्वालियर -9.48 %
नीमुच- 15.75%
हरदा -14.95%
आगर मालवा – 15.68%