मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के परिणाम का दिन नजदीक आ रहा है। 3 दिसम्बर को प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मतगणना होनी है। ऐसे में चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजायां किए हैं। मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने हाल ही में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह बाते प्रमुख तौर पर कहीं।
3 स्तर पर होगा रेण्डमाईजेशन
मतदान कर्मियों की रेंडमाईजेशन 3 स्तर पर होगा। प्रथम स्तर पर यह प्रक्रिया हो चुकी है। द्वितीय स्तर पर यह मतगणना के प्रारंभ से 24 घंटे पूर्व होगा और तृतीय स्तर पर यह मतगणना दिनांक को सुबह 5 बजे होगा। आयोग द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए प्रेक्षक नियुक्त किए हैं, जो जिलों में पहुँच चुके हैं । द्वितीय एवं तृतीय स्तर पर रेंडमाईजेशन प्रेक्षक की उपस्थिति में किया जाएगा ।
होगी 3 टायर सुरक्षा व्यवस्था
मतदान गणना स्थल पर तीन टायर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है और केवल अधिकृत अधिकारी पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति सेंटर पर प्रवेश नहीं कर सकेगा। मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा के लिए पृथक पृथक हाल बनाए गए हैं। , जहां आयोग के निर्देशानुसार टेबलों की व्यवस्था ईवीएम एवं पोस्टल बैलैट की मतगणना के लिए की गई है।
(यह सभी बाते मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा प्रेस वार्ता में कही गई हैं )