MP Elections Result 2023 :-बुरहानपुर की घटना में सच्चाई नहीं; मतगणना सुचारु रूप से जारी

मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने की प्रेस वार्ता

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम की तिथि 3 दिसम्बर को 11 बजे मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस वार्ता कर मतगणना से जुड़ी हुई जानकारी दी । 

सुचारु रूप से शुरू हुई मतगणना

उन्होंने सूचित किया कि मतगणना की प्रक्रिया तय समय के मुताबिक 8 बजे प्रारंभ हो गई और 8:30 पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम की  गणना शुरू हो गई है। यह पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में जारी है। इस दौरान सभी अधिकारी और पुलिस बल भी मौजूद हैं। बात को आगे कहते हुए उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया में कहीं कोई शिकायत भी अभी तक नहीं आई है।

रुझानों में भाजपा आगे

उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे तक प्राप्त रुझानों के अनुसार 222 विधानसभा सीटों में से 150 सीटों के साथ भाजपा आगे है, जबकि 69 सीटों के साथ काँग्रेस दूसरे स्थान पर है। वहीं बहुजन समाज पार्टी को, प्रहरी जनशक्ति पार्टी, और अन्य को 1-1 सीट मिली है।

इतने हुए वोटिंग के राउन्ड

मउगन्ज, जबलपुर पूर्व और सुजालपुर में सर्वाधिक 6 राउन्ड की मतगणना पूर्ण हो चुकी है। बाकी कई जगह   5,4 और 3 राउन्ड भी सम्पन्न हुए हैं।

 बुरहानपुर की घटना में कोई सच्चाई नहीं 

बुरहानपुर की घटना का खंडन करते हुए मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वहाँ के कलेक्टर से फोन पर बात करके जानकारी ली गई थी, जिसमे कोई बात नहीं थी। अलीराजपुर में एक ईवीएम मशीन में कुछ तकनीकी खराबी होने के  कारण वहाँ वीवीपैटशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

Exit mobile version