MP Elections Results 2023:- मतगणना की टेबल पर मौजूद रहेंगे ये लोग; जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023
3 दिसम्बर मध्यप्रदेश के आने वाले 5 सालों के भविष्य को तय करने का दिन होगा। निश्चित है कि इस दिन मतगणना में कई विशेष प्रक्रियाओ का पालन किया जाना है। हाल ही में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने इससे संबंधित जानकारी दी । जानने के लिए पूरी खबर पढ़े :-
पोस्टल विभाग को भी जारी किए पास
मतगणना केंद्र पर मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर पोस्टल बैलैट के लिए बनाए गए स्थानीय स्ट्रॉंग रूम से मतगणना सेंटर में बने पोस्टल बैलेट के स्ट्रॉंग रूम में दिनांक 2 दिसम्बर 2023 को अपरान्ह 3 बजे के पश्चात् स्थानांतरित करने की कार्यवाही करेंगे, जिसकी सूचना मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों तथा अभ्यर्थी को दी जाएगी। पोस्ट से प्राप्त होने वाले सेवा निर्वाचकों के पोस्टल बैलेट मतगणना केंद्र पर प्रातः 8 बजे के पूर्व तक प्राप्त हो सकते हैं। इसके लिए रात्रि में पोस्टल विभाग को प्राप्त होने वाले पोस्टल विभाग को प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेट की डिलीवरी प्रातः 8 बजे के पूर्व मतगणना केंद्र पर हो जाएँ, इस हेतु पोस्टल विभाग के नोडल अधिकारी को पास जारी किए हैं।
यह अधिकारी रहेंगे मौजूद
ईवीएम की मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइज़र, एक काउंटिंग असिस्टेन्ट तथा एक काउंटिंग स्टाफ तथा एक माइक्रो अब्ज़र्वर रहेगा। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, एक काउंटिंग सुपरवाइजर, दो काउंटिंग असिस्टन्ट तथा एक माइक्रो अब्ज़र्वर रहेगा।