मध्यप्रदेश के कई शहरों में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया – मुख्यमंत्री,मध्यप्रदेश, शिवराज सिंह चौहान

 

मध्यप्रदेश में कोविड महामारी की रोकथाम के क्रम में बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में ( शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में )19 अप्रेल सुबह 6 बजे तक निरंतर रहेगा कोरोना कर्फ्यू ।बालाघाट, नरसिंघपुर, सिवनी ज़िलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 12 अप्रेल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू । इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर ( एवं उज्जैन ज़िले के सभी नगरों ) में 19 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक निरंतर रहेगा कोरोना कर्फ्यू । मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान की जिला आपदा प्रबंध समितियों के साथ 10 अप्रेल को हुई विडिओ कॉन्फ़्रेन्स में जिला आपदा प्रबंध समितियों से विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया । संबंधित जिला कलेक्टर-दंडाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा 144 सीआरपीसी में यथोचित विधिपूर्ण आदेश जारी होंगे ।

Exit mobile version