देश की जनता ने भारी बहुमत देकर भाजपा को उनसे चुनाव पूर्व किये गये वादों और दिखाये सपनो को पूरा करने के लिये केन्द्र में बैठाया , भाजपा आख़िर देशवासियों से किये वह वादे व सपने कब पूरा करेगी या यूँ ही मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये सीएए व एनआरसी के मुद्दे उछालकर देश की जनता को गुमराह करने का काम करती रहेगी भाजपा , जवाब दे राकेश सिंह जी ?
राकेश सिंह जी को तो देश हित में , केन्द्र सरकार के इस देश विरोधी क़ानून के विरोध में शांति मार्च में ख़ुद शामिल होना चाहिये – नरेन्द्र सलूजा
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह द्वारा नागरिक संशोधन कानून ( सीएए ) पर कांग्रेस द्वारा कल 25 दिसंबर को निकाली जा रही “संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा “ को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी से पूछे गए सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि
देश की जनता ने भारी बहुमत देकर भाजपा को उनसे चुनाव पूर्व किये गये वादों और दिखाये सपनो को पूरा करने के लिये केन्द्र में बैठाया , भाजपा आख़िर देशवासियों से किये वह वादे व सपने कब पूरा करेगी या यूँ ही मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये सीएए व एनआरसी के मुद्दे उछालकर देश की जनता को गुमराह करने का काम करती रहेगी भाजपा , इस बात का जवाब दे राकेश सिंह ? भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह को न तो संविधान की पूरी जानकारी है , न वे गांधीजी के बारे में जानते हैं।भाजपा खुद भ्रमित पार्टी है और कह रही है भ्रम में मत रहो।
राकेश सिंह को यह सच्चाई जान लेना चाहिये कि कि कैसे उनकी केन्द्र सरकार संविधान की मूल भावना, मूल ढांचे के विरुद्ध जाते हुए कानून बना रही है और देश को तोड़ने का काम कर रही है।
महात्मा गांधी ने कहा था कि ”हिंदुस्तान हर उस इंसान का है जो यहां पैदा हुआ और यहां पला-बढ़ा , जिसके पास कोई देश नहीं, जो किसी देश को अपना नहीं कह सकता उसका भी “ इसलिये सभी धर्म , संप्रदाय के लोग वर्षों से भारत में आपसी प्रेम-भाईचारे से रहते आये है।
सलूजा ने कहा कि देशवासी तो आरएसएस की संविधान व देश के ध्वज तिरंगे के प्रति सोच व विचार को भी बखूबी जानते है ?
भाजपा सरकार नित नए मुद्दों को उछालकर देश की जनता का वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है।देश जानता है कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने पूर्व में भी जबरदस्ती नोटबंदी कर व जीएसटी थोप कर देश की आर्थिक व्यवस्था को बर्बाद कर दिया गया।जिन कारणों का हवाला देकर यह निर्णय लिए गए ,वह आज भी जस के तस है।आज देश के नागरिकों के सामने सामने रोजी -रोटी का संकट है ,व्यापार -उद्योग तबाह हो रहे हैं ,नौकरियां जा रही है , किसान क़र्ज़ के बोझ तले दबता जा रहा है , महिलाएँ -बहन-बेटियाँ असुरक्षित है ,बेरोज़गारी चरम पर है , लोग आत्महत्याएँ कर रहे है ,ऐसे समय देश वासियों की मूलभूत समस्याओं का निदान करने की बजाय इस तरह के मुद्दे उछाल कर देश की जनता को गुमराह वह भ्रमित करने का काम भाजपा कर रही है।
जिस संविधान की बात भाजपा कर रही है उस संविधान में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि धर्म ,जाति और भाषा के आधार पर भारत के नागरिकों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है लेकिन संविधान की मूल भावना से छेड़छाड़ करने का काम भाजपा कर रही है।नागरिकता संशोधन कानून ( सीएए )और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी )के द्वारा देश को धर्म व समाज के नाम पर बांटने का काम भाजपा कर रही है।
सलूजा ने कहा कि भाजपा को पहले यह तय करना चाहिए कि वह चाहती क्या है ? एक तरफ देश के गृहमंत्री अमित शाह एनआरसी को लेकर कहते हैं कि 2024 के पूर्व यह पूरे देश में लागू कर दी जायेगी , वहीं दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनआरसी को खारिज कर देते हैं , भाजपा को पहले तय करना चाहिए कि वह चाहती क्या है और कौन सही है कौन गलत ?
अब इस देश का जागरुक भाजपा की असलियत व समाज को बाटने वाली राजनीति को को अच्छी तरह समझ चुका है और अब देशवासियों को पड़ौसी देशों के नाम पर या धार्मिक ध्रुवीकरण के नाम पर गुमराह नहीं किया जा सकता है।
आज आवश्यकता है देश के 130 करोड़ लोगों की वास्तविक समस्याओं को हल करने की ना कि पड़ोसी देश के नाम पर लोगों को गुमराह करने की।
भाजपा को इस सच्चाई को स्वीकार कर ,पहले इन बातों का जवाब देना चाहिए और राकेश सिंह जी को तो ख़ुद देश हित में अपनी केन्द्र सरकार द्वारा लाये इस क़ानून के विरोध में कांग्रेस के शांति मार्च में शामिल होना चाहिये।