कारोबारदेशपर्यटनप्रमुख समाचारराज्‍यसेहत

मध्यप्रदेश सरकार के बजट पर,संस्कृति एवं पर्यटन,नीति निवेश एवं उद्योग प्रोत्साहन,स्कूल शिक्षा,पंचायत एवं ग्रामीण विकास,सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम,लोक स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य नीति एवं योजना आयोग की प्रतिक्रिया

 

एमपीपोस्ट, 09 मार्च 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के बजट में पर्यटन के महत्व को रेखांकित किया गया है। प्रतिवर्ष यहां हजारों पर्यटक आते हैं पर्यटन की अधोसंरचना को बढ़ाने के लिए सरकार ने 110 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। पर्यटन को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रावधान किए गए हैं। ओंकारेश्वर में अद्वैत सिद्धांत को प्रतिपादित करने वाले आचार्य शंकर की प्रतिमा लगाई जाएंगी। सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए बजट में विशेष ध्यान दिया गया है:

श्री शिव शेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन,विभाग मध्यप्रदेश शासन

मध्यप्रदेश में ओद्योगिक विकास की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष उद्योग विभाग को विगत वर्ष की तुलना में अधिक बजट मिला है। इस बजट के अंतर्गत नवीन ओद्योगिक पार्क, मेडिकल पार्क, निवेश प्रोत्साहन जैसे कार्यक्रमों को बल मिलेगा जिससे रोजगार सृजन करने में हम सफल होंगे।

श्री संजय कुमार शुक्ल, प्रमुख सचिव, नीति निवेश एवं उद्योग प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन

सरकार ने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। शिक्षा को और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। विभाग को 27 हजार 792 करोड़ बजट दिया गया है। पहले चरण में 360 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे, भविष्य में 9500 स्कूल खोलने की कार्ययोजना है। इन स्कूलों में बच्चों को परिवहन से लेकर सभी सुविधाएं दी जाएंगी।

इस बार बजट में ‘अनुगूंज’ नाम से नई योजना शुरू करने का प्रावधान है। योजना के अंतर्गत बच्चों को कला की सीख दी जाएगी। इसके साथ ही ‘प्रखर’ योजना शुरू कर रहे हैं, इसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को​ निखारा जाएगा। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा, यह प्रौढ़ शिक्षा से जुड़ी है।

– श्रीमती रश्मि अरुण शमी, प्रमुख ​सचिव, स्कूल शिक्षा,विभाग मध्यप्रदेश शासन

ग्रामीण अधोसंरचना विकास के लिए बजट में प्रभावी प्रावधान किए गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क
योजना अंतर्गत इस वर्ष 4500 किलोमीटर से अधिक पक्की सड़कें बनाए जाने का प्रावधान किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 150% अधिक है।

पंचायतों को स्वायत्त बनाने के लिए विभाजनीय कोष से मिलने वाली राशि का प्रतिशत गत वर्ष पांच था, जिसे इस बार बढ़ाकर 10% प्रावधानित किया गया है।

– श्री उमाकांत उमराव, प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन

बजट 2022-23 एमएमएमई विभाग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। एमएसएमई यूनिट को प्रोत्साहित करने के लिए 653.93 करोड़ का बजट प्रावधानित किया गया है। स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए विविध योजनाओं को बल दिया गया है। इस बजट के माध्यम से युवाओं को स्टार्टअप लगाने के अनेक अवसर सृजित होंगे।

श्री पी नरहरी, सचिव, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विभाग मध्यप्रदेश शासन


इस बजट में स्वास्थ्य विभाग को बड़ा बजट मिला है। स्वास्थ्य विभाग को इस वर्ष 10380 करोड़ बजट मिला है, पिछले बार के बजट की तुलना में इसमें 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है, जबकि स्वास्थ्य विभाग का बजट 10 हजार करोड़ पार गया है।

– पी. सुदाम खाड़े, कमिश्नर, लोक स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन
—-
मध्यप्रदेश का बजट उत्साहवर्धक है। कैपिटल एक्सपेंडिचर का बजट बढ़ाकर 40 हजार करोड़ रुपये किया गया है। प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिये 4 अन्य प्रयास और किये गए हैं, जिसमें 11 इंडस्ट्रियल पार्क और 17 एमएसएमई क्लस्टर बनाने की घोषणा हुई है। साथ ही उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना की जायेगी। साथ ही स्किल डेवलपमेंट के लिए संस्थान बनाये जाएंगे। यह बजट प्रदेश के अंदर आर्थिक गतिविधियों तथा औद्योगिक विकास को बढ़ाने वाला बजट है:

प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष, राज्य नीति एवं योजना आयोग; VC, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button