मध्यप्रदेश सरकार का बजट 9 मार्च को पेश होगा,विधानसभा का बजट सत्र 7 से 25 मार्च तक
इसी सत्र में मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष का निर्वाचन भी होगा।
मध्यप्रदेश सरकार का बजट 9 मार्च को पेश होगा,विधानसभा का बजट सत्र 7 से 25 मार्च तक
एमपीपोस्ट, 03 मार्च 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बताया कि विधानसभा का बजट सत्र 7 से 25 मार्च तक आहूत किया गया है।
एमपी पोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार का बजट सदन में 9 मार्च को पेश होगा। राज्य सरकार का बजट वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी और वाणिज्यिक कर विभाग के मंत्री जगदीश देवड़ा मध्यप्रदेश विधानसभा में पेश करेंगे।
इसी सत्र में मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष का निर्वाचन भी होगा।
25 दिवसीय बजट सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी। 18 मार्च को होली और 22 मार्च को रंगपंचमी के अवकाश के कारण बैठक नहीं होगी। बजट प्रस्तुत होने के पश्चात बजट सत्र में विभाग वार चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रश्नकाल, ध्यानकर्षण, शून्यकाल और अन्य विषयों पर स्पीकर की अनुमति से सदन की कार्यवाही होगी।
विधानसभा के इस सत्र से सदन में एक बड़ा बदलाव होना जा रहा है । यह बदलाव प्रश्नकाल से जुड़ा है। प्रश्नकाल के दौरान विधायक अपने प्रश्न से हटकर कोई बात नहीं कर सकेंगे।
स्पीकर मध्यप्रदेश विधानसभा गिरीश गौतम के अनुसार विधायकों के लिए प्रश्नोत्तरी देने की प्रक्रिया है। यानी प्रश्नकाल में विधायक खड़े होकर पूरे प्रश्न पढ़ते हैं, फिर उसके उत्तर पढ़ते हैं। इसके बाद वे कहते हैं कि मैं इस उत्तर से संतुष्ट नहीं हूं। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। अब किसी भी विधायक को प्रश्नकाल में प्रश्न-उत्तर नहीं पढ़ने दिया जाएगा। विधायक को पूरी तैयार के साथ प्रश्नकाल के दौरान मौजूद रहना होगा । अपना सवाल पॉइंट टू पॉइंट पूछना होगा, ताकि मंत्री को भी जवाब देने मेंसुविधा हो सके।
मध्यप्रदेश विधानसभा में एक घंटा विधायकों की ब्रीफिंग की जाएगी। प्रश्नकाल में जिन विधायकों के प्रश्न लगे हैं उन्हें सम्मलेन कक्ष में बुलाया जाएगा। इस दौरान उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह प्रश्न पूछना है। जिससे प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा बनाई जाने वाली भूमिका में नष्ट होने वाले समय को खराब होने से बचाया जा सके। इससे 25 प्रश्नकाल में से हर एक का उत्तर मिल सके। जिस तरह से मंत्री अपना उत्तर देने के लिए तैयार होकर आते हैं, उसी तरह प्रश्न करने वाले विधायक को तैयार होकर आना होगा।