एमपी के मालवा-निमाड़ में 105 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली का वितरण
प्रतिदिन आपूर्ति की समीक्षा, उपभोक्ताओं से सतत ले रहे फीडबैक
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी वित्तीय वर्ष के 11 माह के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में 105 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली की आपूर्ति की है। पिछले वर्ष जहाँ मालवा निमाड़ में 11 माह में 2235 करोड़ यूनिट की आपूर्ति की गई थी, वहीं फरवरी 2021 तक जारी वित्तीय वर्ष में कुल 2340 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति गुणवत्ता पूर्वक की गई है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार सभी जिलों में प्रतिदिन उपभोक्ताओं को फोन लगाकर फीडबैक भी लिया जा रहा है, ताकि आपूर्ति सुधार की प्रतिपुष्टि हो सके। पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2020-21 के दौरान 4.75 प्रतिशत ज्यादा बिजली प्रदान की गई है। रबी के लिए भी इस वर्ष 10 करोड़ यूनिट से ज्यादा दैनिक मांग भी दर्ज की गई। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि करीब 400 करोड़ यूनिट की आपूर्ति इंदौर जिले में की गई है। इसी तरह धार जिले में करीब 275 करोड़ यूनिट, उज्जैन में 250 करोड़ यूनिट, खरगोन जिले में 232 करोड़ यूनिट, देवास में 208 करोड़ और रतलाम में 184 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति गत 11 माह में की गई है।