नया मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली में बनकर तैयार,2 फरवरी को एमपी कैबिनेट की पहली बैठक के साथ सीएम एमपी करेंगे शुभारंभ

29 सी एंड डी जीसस एंड मेरी मार्ग चाण्यक्यपुरी, नई दिल्ली में लगभग 147 करोड़ रुपये की लागत से 1.47 एकड़ भूमि पर निर्मित

 

147 करोड़ रुपये की लागत से बने भवन में 2 फरवरी को एमपी कैबिनेट की पहली बैठक के साथ सीएम एमपी करेंगे शुभारंभ

दिल्ली में मप्र भवन का लोकार्पण दो फरवरी को, एमपी कैबिनेट की बैठक भी होगी
दिल्ली में मप्र भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान करेंगे,एमपी के सभी मंत्री, सांसद, विधायक होंगे शामिल।

29 सी एंड डी जीसस एंड मेरी मार्ग चाण्यक्यपुरी, नई दिल्ली में लगभग 147 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार मध्यप्रदेश भवन का 02 फरवरी 2023 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकार्पण करेंगे।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सभी मंत्री, लोकसभा-राज्यसभा सदस्य, विधायक शामिल होंगे। यहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट की बैठक भी होगी। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।

मध्यप्रदेश भवन में में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए विशेष सुईट हैं।

लगभग 1.47 एकड़ भूमि पर निर्मित नए मध्यप्रदेश भवन में कुल 105 रूम्स हैं जिनमें से 67 डीलक्स कक्ष रहेंगे, जिनमें पांच सितारा सुविधाएं रहेंगी। वहीं 38 विशेष कक्ष भी रहेंगे। जिनमें मुख्यमंत्री, सांसद, मंत्री, विधायक रुक सकेंगे।

इसके अलावा दो सौ श्रोताओं की क्षमता वाला बहुउद्देश्यीय हाल, वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष, और एक रेस्टोरेंट भी रहेगा।

50 लोगों की क्षमता युक्त मीटिंग्स हॉल भी है। मध्यप्रदेश के खानपान और संस्कृति को समेटे हुए आवासीय कार्यालय भी है.नए भवन में । जिसका संचालन मप्र पर्यटन विकास निगम करेगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस भवन में तीन बेसमेंट, भूतल के अलावा छह तल हैं। भवन को सौलर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा। इसके लिए भवन की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।

Exit mobile version