मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास के संकेतक उत्साहजनक
मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास के संकेतक उत्साह जनक दिख रहे हैं। ऑटो शो का आयोजन इस प्रक्रिया में उत्प्रेरक का काम करेगा। हम आगे और बेहतर करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप अगले वर्ष होने वाले आयोजन को विश्व स्तर का बनाएंगे। औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन दत्तीगांव ने आज इंदौर में तीन दिवसीय ऑटो शो के समापन समारोह में यह बात कही। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के एमडी श्री जॉन किंग्स ली और सीआईआई के श्री संदीप तथा आयोजन के प्रतिभागी उपस्थित थे। मंत्री श्री राजवर्धन ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य मध्य प्रदेश में उपलब्ध सुविधाओं का एक शोकेस प्रस्तुत करना था। हमारा मज़बूत इको सिस्टम और प्रभावी नीतियां औद्योगिक वातावरण के लिए एक बेहतर विकल्प है।
उन्होंने कहा बताया कि इस आयोजन में व्हीकल निर्माण करने वाली लगभग 100 कंपनियों ने भाग लिया। एक हजार से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधियों और 50 हज़ार विज़िटर्स ने इस ऑटो शो में भाग लिया। इस आयोजन में 220 बी-टू-बी मीटिंग की गई। ग्यारह कंपनियों के 15 नए वाहनों की लॉन्चिंग कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यहाँ की गई। मंत्री श्री दत्तीगांव ने प्रतिभागी कंपनियां विशेष तौर पर जॉन डीयर, वॉल्वो, आईसर, टैफे इत्यादि का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यहाँ हुए पैनल डिस्कशन से भी महत्वपूर्ण फीडबैक मिला है। इस आयोजन में एमएसएमई सेक्टर और स्टार्टअप को प्रोत्साहन के लिए निःशुल्क स्थान उपलब्ध कराया गया।
श्री जॉन किंग्स ली ने अपने उद्बोधन में कहा कि आयोजन के लिए हमें कम समय मिला था। यह एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था जिसे औद्योगिक विकास केंद्र की टीम द्वारा समय पर पूरा किया गया। कार्यक्रम के अंत में औद्योगिक विकास निगम के कार्यपालक निदेशक श्री रोहन सक्सेना ने सभी का आभार माना।
MD @MPIDC Shri. @kingslymp shared his thoughts during the Valedictory Session of the 1st Auto show that has brought together Industry leaders,entrepreneurs & technology leaders to make this event successful,such events in future will promote Automobile Manufacture in the state pic.twitter.com/GyRNUvvEbK
— MPIDC (@MPIDC) April 30, 2022