मध्यप्रदेश सरकार की वर्ष 2022-23 की अनुदानों की मांगे मुखबन्ध -गिलोटिन के जरिये पारित,विधान सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्‍थगित

मध्यप्रदेश सरकार की वर्ष 2022-23 की अनुदानों की मांगे मुखबन्ध -गिलोटिन के जरिये पारित,विधान सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्‍थगित

मध्यप्रदेश सरकार का वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की माँगों पर मुखबन्ध -गिलोटिन के जरिये पारित

मध्यप्रदेश विधान सभा बुधवार, दिनांक 16 मार्च, 2022 विधान सभा पूर्वाह्न 11.02 बजे समवेत हुई, सदन की कार्यवाही आगे बड़ी।

एमपीपोस्ट, 16 मार्च 2022 ,भोपाल। अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा श्री गिरीश गौतम पीठासीन ने मध्यप्रदेश सरकार का वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की माँगों पर मुखबन्ध -गिलोटिन के तहत विधान सभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाया इसी क्रम में राज्य के वित्‍त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने 31 मार्च 2023 को समाप्‍त होने वाले वर्ष में राज्‍य की संचित निधि में से प्रस्‍तावित व्‍यय के निमित्त प्रस्तुत अनुदान संख्या 1 से लेकर 57 तक की अनुदान मांगों में दी गई धनराशियों को सम्मिलित करते हुए राज्यपाल महोदय को प्रस्तावित राशि दी दिए जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने 16 मार्च, 2022 को वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की माँगों पर मुखबन्ध -गिलोटिन के जरिये पारित की।

वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक में उल्लिखित विभागीय अनुदान की मांगों पर मतदान के साथ अन्य आवश्यक कार्य नियमों को शिथिल कर आज ही पूर्ण किया जाना की बात संसदीय कार्य मंत्री,डॉ.नरोत्तम मिश्र सदन में रखी और कहा नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ जी, हमारे चीफ व्हिप गोविन्द सिंह जी, उनसे संवाद के बाद में और आपकी जो आज की कार्य सूची है, जिसमें लगभग सभी विषय आपने समाविष्ट किये हैं. विनियोग 21 तारीख को आना था। 21 तारीख को छुट्टी हो गई.

डॉ.नरोत्तम मिश्र – हां छुट्टियां हैं उसके बाद में और इसीलिये नियमों को शिथिल करके आप कार्य सूची को पूर्ण करें.

अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा श्री गिरीश गौतम पीठासीन ने सदन को बताया की आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा लगभग 5 घंटे सदन में की जा चुकी है. जिसमें दोनों पक्षों के अधिकांश सदस्यों द्वारा भागीदारी की गई है तथा इसके पूर्व कृतज्ञता प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की जा चुकी है. बजट सत्र की बैठकों की दिन-दर्शिका में निर्धारित अनुसार बजट में शामिल विभागीय मांगों पर मतदान तत्परता से पूर्ण कर तत्संबंधी विनियोग विधेयक का पारण 23 मार्च,2022 को किया जाना है परन्तु अभी तक विभागीय मांगों पर चर्चा नहीं हो सकी है. यह वित्तीय कार्य नियत समय-सीमा में पूर्ण किया जाना आवश्यक है.

अत: ऐसी स्थिति में मैं, प्रस्ताव करता हूं कि वर्ष, 2022-23 के आय-व्ययक में उल्लिखित विभागीय अनुदानों की मांगों पर मतदान के साथ अन्य आवश्यक शासकीय कार्य नियमों को शिथिल कर आज ही पूर्ण किये जाएं।

इसके बाद मध्यप्रदेश वित्त विधेयक, 2022 (क्रमांक 5 सन् 2022)

वित्‍त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मध्‍यप्रदेश मध्यप्रदेश वित्त विधेयक, 2022 के पुर:स्‍थापन किया जिसे सदन से अनुमति प्रदान की गई.

वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की माँगों पर मुखबन्ध -गिलोटिन
वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की माँगों पर मुखबन्ध -गिलोटिन

संसदीय कार्य मंत्री,डॉ. नरोत्‍तम मिश्र ने सदन में कहा की गत वर्ष गठित निर्वाचित एवं अन्‍य विधान सभा समितियों के द्वारा कोरोना के कारण कार्य पूर्ण नहीं किये जा सके हैं. आज बजट सत्र समाप्ति की ओर है.अत: मैं, प्रस्‍ताव करता हूं कि गत वर्ष गठित विधान सभा समितियों के कार्यकाल में आगामी वर्ष के लिये वृद्धि की जाय जिसे सदन ने मंजूरी प्रदान की।

संसदीय कार्य मंत्री,डॉ. नरोत्‍तम मिश्रने इसके पश्चात कहा विधान सभा के वर्तमान सत्र के लिये निर्धारित समस्‍त शासकीय, वित्‍तीय एवं आवश्‍यक कार्य पूर्ण हो चुके हैं. अत: मध्‍यप्रदेश विधान सभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियम 12- ख के द्वितीय परन्‍तुक के अंतर्गत, मैं, प्रस्‍ताव करता हूं कि ” सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्‍थगित की जाये.”संसदीय कार्य मंत्री का प्रस्‍ताव सदन में स्‍वीकृत हुआ।

इसके बाद 12.31 बजे सदस्‍यों द्वारा राष्‍ट्रगान ” जन गण मन” का समूह गान किया गया।

सभी सदस्‍यों को, मंत्रि-परिषद के साथियों को, मुख्‍यमंत्री जी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं.सदन में दी गईं

तत्पश्चात अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा श्री गिरीश गौतम पीठासीन ने विधान सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्‍थगित करने की घोषणा की

और 16 मार्च, 2022 को अपराह्न 12.32 बजे विधान सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्‍थगित की गई।

Exit mobile version