मध्य प्रदेश में सत्ता के लिए शुरू हुआ टकराव अब न्याय के मंदिर के साथ – साथ संविधान संसदीय परंपरा,नियम ,कानून और नैतिकता के दायरे में पहुँच गया है कुछ जानकारों को यह मामला उलझता हुआ नजर आ रहा है। बीजेपी फ्लोर टेस्ट कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची है तो कांग्रेस ने भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस ने कहा है कि उसके विधायक बंधक हैं, उन्हें छुड़वाया जाएं. इस मामले में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा स्पीकर को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है. उधर बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान, गोपाल भार्गव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा राजभवन पहुंचे. पिछले 20 घंटे में बीजेपी नेताओं की राज्यपाल से यह दूसरी मुलाकात है.
सत्ता के लिए मध्यप्रदेश में लेटर वॉर के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस से हमले हुए. बंगलुरू में बागी कांग्रेस विधायकों ने सरकार को घेरा तो वहीं भोपाल में कांग्रेस ने अपने ही बागियों के पुराने बयान दिखाये. इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 13 घंटे के अंदर राज्यपाल लालजी टंडन को दूसरी चिट्ठी लिखी, इसमें उन्होंने कहा, ”40 साल के राजनीतिक जीवन में हमेशा मर्यादाओं का पालन किया. आपके 16 मार्च के पत्र से दुखी हूं, जिसमें आपने मुझ पर मर्यादाओं का पालन नहीं करने का आरोप लगाया. मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी. फिर भी यदि आपको ऐसा लगा है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.” कमलनाथ ने अपने पत्र में यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि आपने बीजेपी से मिली सूचना के आधार पर मान लिया कि मेरी सरकार बहुमत खो चुकी है.
दरअसल चिट्ठियों का ये सिलसिला 16 मार्च शाम 5 बजे से शुरू हुआ जिसमें राज्यपाल ने कमलनाथ से कहा कि अफसोस आपने फ्लोर टेस्ट में आनाकानी की. ये भी कहा कि आप संवैधानिक और लोकतंत्रीय मान्यताओं का सम्मान करते हुए 17 मार्च तक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करवाएं और बहुमत सिद्ध करें. अन्यथा यह माना जाएगा कि वास्तव में आपको विधानसभा में बहुमत प्राप्त नहीं है.
दूसरी चिट्ठी : 16 मार्च रात 10 बजे कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा और कहा, ”स्पीकर के काम में दखल देना राज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में नहीं”. तीसरी चिट्ठी 17 मार्च सुबह 11 बजे कमलनाथ ने राज्यपाल से कहा, ” बंदी विधायकों को आजाद होने दीजिए, आपने कहा है कि 17 मार्च तक फ्लोर टेस्ट नहीं कराने पर यह माना जाएगा कि मुझे वास्तव में बहुमत प्राप्त नहीं है, यह पूरी तरह से आधारहीन और असंवैधानिक है.”
वहीं सोमवार शाम बीजेपी ने 106 विधायकों की राज्यपाल के सामने परेड कराई थी. फिलहाल, पार्टी के सभी विधायक सीहोर के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं. राज्यपाल से फिर मिलने पहुंचे निकले तो फिर दुहराया कि सरकार अल्पमत में है.
आज 17 मार्च मध्यप्रदेश विधान सभा के स्पीकर एनपी प्रजापति ने प्रदेश के राज्यपाल को एक पत्र लिखकर सदन के 16 लापता सदस्यों की वापसी के संबंध में निवेदन किया है। साथ ही सदस्यों के लापता होने की चिंता भी जाहिर की है। स्पीकर ने राज्यपाल से इस विषय पर ठोस कदम उठाने का भी जिक्र किया है।