देशप्रमुख समाचारराज्‍य

एमपी में लोक कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकता

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान ने कहा

इंदौर पूरे मध्य भारत के लिए मेडिकल हब
मुख्यमंत्री ने इंदौर आई हॉस्पिटल एवं बोन मेरो ट्रांसप्लांट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ किया
500 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लोक कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। वर्तमान में प्रदेश में विकास यात्रा का महायज्ञ चल रहा है, जिसमें विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है। साथ ही जनता की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। दिव्यांग, अनाथ बच्चों, मरीजों, बुजुर्गों, दरिद्र नारायण की सेवा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज इंदौर में इंदौर आई हॉस्पिटल एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ कर रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने कुल 500 करोड रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर पूरे मध्यभारत का मेडिकल हब बन गया है। आज यहाँ जिस अस्पताल का शुभारंभ हो रहा है वह आँखों के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस है। मैंने भी यहाँ अपनी आँखों की जाँच करवाई है, मेरी आँखें बिल्कुल ठीक है। यहाँ बोन मेरो ट्रांसप्लांट की नि:शुल्क सुविधा होगी, जो गरीब मरीजों के लिए बड़ा वरदान है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज इंदौर एक ब्रांड बन गया है। हाल ही में इंदौर नगर निगम द्वारा 244 करोड़ रुपए के ग्रीन बांड जारी किए गए तो पहले ही दिन 661 करोड़ रुपए आ गए। यह इन्दौर ब्रान्ड में जनता के विश्वास का प्रतीक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर की टीम अदभुत है। यहाँ के जन-प्रतिनिधि, दानवीर, डॉक्टर, जनता सभी आदर्श हैं। आज मैंने यहाँ डॉ. प्रकाश सतनाली और डॉ. राहुल भार्गव का सम्मान किया है। डॉक्टर भगवान के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोई भी बच्चा अनाथ नहीं है। जिनके माँ-बाप नहीं है, उनका भरण-पोषण सरकार कर रही है। सरकार द्वारा उन्हें 5 हजार रुपए मासिक, भोजन, शिक्षा की फीस आदि सहायता दी जा रही है।

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन और सांसद श्री शंकर लालवानी ने भी सम्बोधित किया। सांसद सुश्री कविता पाटीदार, नगर निगम महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता और श्री गौरव रणदिवे, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, एमजीएम कॉलेज के डीन एवं सीईओ डॉ. संजय दीक्षित उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button