एमपी के सचिव राज्य निर्वाचन ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा
मध्यप्रदेश के सचिव राज्य निर्वाचन आयोग,राकेश सिंह
- मध्यप्रदेश के सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने गुरूवार को निर्वाचन के लिए बाकी नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन तैयारियों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग से समीक्षा की। श्री सिंह ने कहा कि सभी तैयारियाँ समय-सीमा में सुनिश्चित करें।
मध्यप्रदेश के सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने गुरूवार को निर्वाचन के लिए बाकी नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन तैयारियों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग से समीक्षा की। श्री सिंह ने कहा कि सभी तैयारियाँ समय-सीमा में सुनिश्चित करें।
श्री सिंह ने बताया कि 5 जिलों के 19 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन होना है। उन्होंने निकायवार निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की। श्री सिंह ने कहा कि शेष पंचायतों में आम एवं उप निर्वाचन की पूरी जानकारी तुरंत भेजें। बैठक में जिलों से उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन अधीक्षक और नोडल अधिकारी आई.टी. शामिल हुए।
बैठक में निर्वाचन सामग्रियों की उपलब्धता और बजट आवंटन के संबंध में भी चर्चा की गयी। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव श्री राजकुमार खत्री, श्री नवीत धुर्वे, श्री सुतेश शाक्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।