देशप्रमुख समाचारराज्य
एमपी के नव-नियुक्त शिक्षकों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 सितंबर को देंगे प्रशिक्षण
भोपाल के दशहरा मैदान बीएचईएल में रविवार को होगा प्रशिक्षण
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे दशहरा मैदान बीएचईएल में नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान विभागीय प्रशिक्षण नीति एवं विभागीय परिसंपत्तियों के संधारण संबंधी मार्गदर्शिका का विमोचन भी करेंगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे दशहरा मैदान बीएचईएल में नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान विभागीय प्रशिक्षण नीति एवं विभागीय परिसंपत्तियों के संधारण संबंधी मार्गदर्शिका का विमोचन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान लगभग 15 हज़ार शिक्षकों को प्रदेश में स्कूल शिक्षा की दिशा और भविष्य की आकांक्षाओं से अवगत करायेंगे। इस दौरान श्री टी. जी. नियोगी “नई शिक्षा नीति शिक्षक के संदर्भ में”, डॉ एस. बी. ओझा “शालेय शिष्टाचार” और श्री के. के. पाराशर “मूल्यांकन” विषय पर शिक्षकों का मार्गदर्शन करेंगे।