मध्यप्रदेश शासन और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के बीच हुआ समझौता ज्ञापन

विदेशों में मध्यप्रदेश की संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

 

 

मध्यप्रदेश शासन और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के बीच नई दिल्ली में समझौता ज्ञापन (MOU) किया गया है। आजाद भवन में शुक्रवार की शाम ‘भारत के राज्यों का सांस्कृतिक सम्मेलन’ में मध्यप्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे की उपस्थिति में संचालक संस्कृति श्री अदिति कुमार त्रिपाठी और परिषद के उप-महानिदेशक श्री राजीव कुमार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

कार्यक्रम में परिषद ने 21 विभिन्न राज्यों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुए। इस पहल से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विदेशों में प्रदेश और देश की संस्कृति को उसके सभी रूपों, स्वादों और स्वभाव में बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version