कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने 27 दिसम्बर को मॉक ड्रिल

 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री,मनसुख मांडविया

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा

 

“कोविड-19 सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया एवं वैश्विक परिदृश्य और उभरती चुनौतियाँ” विषय पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं में कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को लेकर पूरे देश में एक साथ-एक दिन 27 दिसम्बर को मॉक ड्रिल होगा, जिससे स्वास्थ्य संस्थाओं में उपचार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जायेगा।

मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना से बचाव और उपचार के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से बचाव, उपचार और कोरोना के नये वेरिएंट बीएफ.7 के विदेशों में बढ़ रहे प्रकरणों को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की 5 लाख डोज प्रदेश को उपलब्ध कराने के लिये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मांडविया से अनुरोध किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मांडविया ने इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करने की बात कही।

Exit mobile version