PM MODI-प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त का किया वितरण
MP के 79.51 लाख किसानों को 1787.12 करोड़ की राशि वितरित
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के यवतमाल से वर्चुअली पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त जारी की। मध्यप्रदेश के 79.51 लाख किसानों को 1787.12 करोड़ की राशि वितरित की गई। अभी तक 16वीं किश्त मिलाकर राशि रुपये 23657 करोड़ का वितरण प्रदेश के किसान परिवारों को दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16वीं किश्त के वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हुए। उन्होंने लाभान्वित किसान परिवारों को शुभकामनाएँ दीं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश की जनसंख्या के मान से हितग्राही पंजीयन संख्या अनुसार प्रदेश का देश में दूसरा स्थान है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशानुसार राजस्व अभियान में सभी जिलों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। इसके फलस्वरूप अधिक से अधिक पीएम किसान हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल रहा है। शेष हितग्राहियों द्वारा ई-केवाईसी एवं आधार/बैंक खाता लिंक करने की कार्यवाही पूर्ण करने के बाद योजना का लाभ दिया जायेगा। प्रदेश के सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिये जाने का लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सम्मान राशि 3 किश्तों में दी जाती है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सम्मान निधि दी जाती है। किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में दिये जाते हैं।