टेक्नोलॉजीदेशप्रमुख समाचारराज्‍य

मोबाइल वाणी से जुड़े समुदायिक रिपोर्टर्स की क्षमतावर्धन कार्यशाला 5 और 6 अगस्त को भोपाल में

मध्यप्रदेश के पंद्रह ज़िलों से वॉलिंटियर्स और जिला समन्वयक लेंगे भाग

 

दिल्ली स्थित ग्राम वाणी कम्युनिटी मीडिया एक ऐसी संस्था है जो समुदाय के उत्थान और सजग प्रतिभागी के रूप में सूचना के आदान प्रदान के लिए समुदाय को खुद अपनी आवाज़ मोबाइल तकनीक के माध्यम से उठाने के लिए प्रेरित करती है। इसी सिलसिले की कड़ी के तौर पर 5 और 6 अगस्त, 2023 को भोपाल के हमीदिया रोड पर स्थित होटल सोनाली में (प्लॉट नंबर 3, मनोहर डेयरी के पीछे) दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। ताकि समुदाय के हर वर्ग को मोबाइल तकनीक का उपयोग कर स्वयं के लिए उपयोगी जानकारी प्राप्त करने और अहम मुद्दों पर राय साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

ग्राम वाणी का एक अहम भाग मोबाइल वाणी है जो मुख्य रूप से समयदायिक मीडिया का एक भाग है। यह समुदाय को मोबाइल द्वारा एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है जिससे न केवल जानकारी ली जा सकती है। बल्कि समस्या समाधान और समाज में होने वाली अच्छी बात को भी अपने मोबाइल से अपनी आवाज में रिकॉर्ड कराया जा सकता है। इसकी खासियत यह है कि आम आदमी भी समुदाय रिपोर्टर बनकर मीडिया का हिस्सा बन सकता है। ग्राम वाणी अपने प्लेटफार्म “मोबाइल वाणी” पर सरलता के साथ सफल पूर्वक अपनी बात रखने का ग्रामीणों को भरपूर अवसर देता है।

मोबाइल वाणी द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज से दिनांक 5 और 6 अगस्त, 2023 को भोपाल के हमीदिया रोड पर स्थित होटल सोनाली में (प्लॉट नंबर 3, मनोहर डेयरी के पीछे) प्रदेश के 15 जिलों से आने वाले वॉलिंटियर्स और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर की कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। ताकि वह अपनी-अपनी क्षमता का निर्माण करके अपने- अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को मोबाइल वाणी प्लेटफार्म का सदुपयोग करने और समुदायिक ख़बरों की बेहतर कवरेज करने में सक्षम हो, समुदायिक समस्या समाधान, शासन की योजनाओं को समुदाय तक पहुंचाने में अपना योगदान दे सकें।

कार्यशाला में क्षमता निर्माण के लिए ग्राम वाणी के डायरेक्टर कम्युनिटी बिल्डिंग एंड एम्पावरमेंट श्री सुल्तान अहमद दिल्ली से आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त कई और एक्सपर्ट दिल्ली, लखनऊ और मुंबई से आकर दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला में समुदाय और मोबाइल टेक्नोलॉजी के विषय पर काम करने की जानकारी राज्य के 15 जिलों से आने वाले लोगों को देंगे।

ग्राम वाणी का मानना है कि तकनीक तभी मानव विकास के लिए उपयोगी साबित होगी जब इसका उपयोग समाज में समान रूप से हर वर्ग का हर व्यक्ति कर पायेगा। ग्राम वाणी तकनीक का इस्तेमाल कर, सहभागी मीडिया प्लेटफॉर्म का विकास करती है। ताकि समुदाय इसका प्रयोग आसान और उपयोगी तरीके से कर के अपने जीवन को बेहतर बना सके। इस कार्यशाला का एक उद्देश्य यह भी है कि सामाजिक बदलावों की मोबाइल वाणी पर प्रसारित कहानी सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवगत कराया जाए, बदलाव पर पहल करें और सकारात्मक बदलाव के लिए समाज को प्रेरित करें।

ग्राम वाणी सूचना पलटफोर्म का निर्माण करती है ताकि वह नागरिक अपनी आवाज को बुलंद कर सके जिनकी आवाज अक्सर समाज और निति निर्माता तक नहीं पहुँच पाती। तकनीक, उपयोगी तार्किक और जानकारी के माध्यम से मानव वर्ताव में सकारात्मक बदलाव आये। समाज में सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए कार्यक्रम के निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित हो। ताकि यह समय, स्थान और समुदाय के अनुसार उपयोगी हो. ग्राम वाणी बड़े स्तर पर समुदाय को तकनीक और मीडिया कार्यकम के जरिए व्यक्तिगत और समुदायिक स्तर पर जीवन में उपयोगी बनाने के लिए निरंतर समुदाय के साथ शोध कर इसकी प्रासंगिकता बनाये रखने में यकीन करती है। मुख्य रूप से कहें तो ग्राम वाणी ने ऐसे मीडिया प्लेटफॉर्म का निर्माण किया है जो जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए का दूसरा नाम मोबाइल वाणी है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button