Big Newsडॉ. मोहन यादव CM MPदेशप्रमुख समाचारभारतीय जनता पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश विधानसभामुख्य निर्वाचन पदाधिकारीराज्‍य

MLA-Madhya Pradesh-मध्यप्रदेश की 230 विधायकों “माननीयों ” वाली सोलहवीं विधानसभा के किसी भी सदस्य ने घोषित नहीं की संपत्ति

राज्य विधान सभा में 18 दिसम्बर, 2019 को पारित हुआ था संकल्प, विधान सभा को प्रस्तुत करना थी वार्षिक विवरणी

MPPOST Breaking

एमपीपोस्ट, भोपाल : सोमवार, अप्रैल 7, 2025, । मध्यप्रदेश की 230 विधायकों “माननीयों ” वाली सोलहवीं विधानसभा के सदन के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री, डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह तोमर , मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्यविपक्षी दल इंडियन नेशनल काँग्रेस के नेता प्रतिपक्ष, उमंग सिंघार, मंत्रीमंडल के सभी सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री, कमलनाथ समेत 230 सभी “माननीयों” विधायकों ने स्वयं की और परिवार के आश्रित सदस्यों की आस्तियों तथा दायित्वों का विवरण, चुनाव में उम्मीदवार द्वारा जानकारी देने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में अथवा चार्टर्ड एकाउन्टेंट द्वारा प्रमाणित वार्षिक विवरणी, मध्यप्रदेश विधान सभा को प्रस्तुत नहीं की ।

उल्लेखनीय है कि जबकि इस संबंध में विधान सभा में 18 दिसम्बर, 2019 को सर्व सम्मति से इस आशय का संकल्प पारित हुआ था, की विधान सभा का प्रत्येक सदस्य स्वयं की और परिवार के आश्रित सदस्यों की आस्तियों तथा दायित्वों का विवरण, चुनाव में उम्मीदवार द्वारा जानकारी देने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में अथवा चार्टर्ड एकाउन्टेंट द्वारा प्रमाणित वार्षिक विवरणी के रूप में, 31 मार्च की स्थिति में प्रति वर्ष 30 जून तक प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा को प्रस्तुत करेगा। प्रस्तुत विवरण विधान सभा की वेबसाईट पर प्रदर्शित किया जायेगा।

एमपीपोस्ट के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा 18 दिसम्बर, 2019 को पारित संकल्प के अनुपालन में सदन के सभी सदस्यों को संपत्ति प्रस्तुत करना थी लेकिन अभी तक नहीं की।

इस समय विधानसभा के सदस्य हैं : श्री बाबू जन्‍डेल, श्री मुकेश मल्‍होत्रा, श्रीमती सरला विजेन्‍द्र रावत, श्री पंकज उपाध्‍याय, श्री एदल सिंह कंषाना, श्री दिनेश गुर्जर, श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर, श्री देवेन्‍द्र रामनारायन सखवार, श्री हेमन्‍त सत्‍यदेव कटारे,श्री नरेन्‍द्र सिंह कुशवाह, श्री अम्‍बरीष शर्मा, श्री राकेश शुक्‍ला,श्री केशव देसाई (जाटव),श्री साहब सिंह गुर्जर,श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर,डॉ. सतीश सिकरवार, श्री नारायण सिंह कुशवाह, श्री मोहन सिंह राठौर, श्री सुरेश राजे,श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री फूलसिंह बरैया, श्री राजेन्‍द्र भारती, श्री रमेश प्रसाद खटीक, श्री कैलाश कुशवाह,श्री देवेन्‍द्र कुमार जैन, श्री प्रीतम लोधी, श्री महेन्‍द्र रामसिंह यादव खतौरा, श्री ऋषि अग्रवाल,श्री पन्‍ना लाल शाक्‍य, श्रीमती प्रियंका पैंची, श्री जयवर्द्धन सिंह,इंजीनियर हरिबाबू राय, श्री जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी, श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव, एडवोकेट श्रीमती निर्मला सप्रे, श्री भूपेन्‍द्र सिंह, श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्री बृजबिहारी पटैरिया, श्री गोपाल भार्गव,इंजी. प्रदीप लारिया,श्री शैलेन्‍द्र कुमार जैन,श्री वीरेन्‍द्र सिंह लोधी,श्री यादवेन्‍द्र सिंह,श्री हरिशंकर खटीक, श्री नितेन्‍द्र बृजेन्‍द्र सिंह राठौर, श्री अनिल जैन, श्रीमती चंदा सुरेन्‍द्र सिंह गौर, श्री कामाख्‍या प्रताप सिंह ,श्री दिलीप अहिरवार,श्री अरविन्‍द पटैरिया,श्रीमती ललिता यादव, श्री राजेश कुमार शुक्‍ला, सुश्री रामश्री (बहिन रामसिया भारती) राजपूत,श्री लखन पटैल, श्री जयंत मलैया, श्री धर्मेन्‍द्र भाव सिंह लोधी, श्रीमती उमादेवी खटीक, श्री प्रहलाद लोधी, श्री राजेश कुमार वर्मा, श्री बृजेन्‍द्र प्रताप सिंह,श्री सुरेन्‍द्र सिंह गहरवार,श्रीमती प्रतिमा बागरी, श्री सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा, श्री नागेन्‍द्र सिंह,( नागौद ) श्री श्रीकांत चतुर्वेदी, डॉ. राजेन्‍द्र कुमार सिंह, श्री विक्रम सिंह ,श्री दिव्‍यराज सिंह, श्री अभय कुमार मिश्रा, श्री सिद्धार्थ तिवारी ,श्री प्रदीप पटेल,श्री गिरीश गौतम, इन्‍जीनियर नरेन्‍द्र प्रजा‍पति,श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल,श्री नागेन्‍द्र सिंह (गुढ़),श्री अजय अर्जुन सिंह, श्रीमती री‍ती पाठक, श्री विश्‍वामित्र पाठक, श्रीमती राधा रविन्‍द्र सिंह, श्री रामनिवास शाह,श्री राजेन्‍द्र मेश्राम,श्री कुँवर सिंह टेकाम, श्री शरद जुगलाल कोल, श्रीमती मनीषा सिंह, श्री जयसिंह मरावी, श्री दिलीप जायसवाल, श्री बिसाहूलाल सिंह, श्री फुन्‍देलाल सिंह मार्को, श्री शिवनारायण सिंह, सुश्री मीना सिंह मांडवे, श्री धीरेन्‍द्र बहादुर सिंह धीरू, श्री संजय सत्‍येन्‍द्र पाठक, श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, श्री प्रणय प्रभात पांडे, श्री अजय विश्‍नोई, श्री नीरज सिंह लोधी, श्री लखन घनघोरिया,डॉ. अभिलाष पाण्‍डेय, श्री अशोक ईश्‍वरदास रोहाणी, श्री राकेश सिंह, श्री सुशील कुमार तिवारी, श्री संतोष वरकड़े,श्री ओम प्रकाश धुर्वे, श्री ओमकार सिंह मरकाम, श्री नारायण सिंह पट्टा, श्री चैन सिंह वरकड़े, श्रीमती सम्‍पतिया उइके, श्री संजय उइके, श्री राजकुमार कर्राहे, श्री मधु भगत, श्रीमती अनुभा मुंजारे, श्री विवेक विक्‍की पटेल, श्री गौरव सिंह पारधी,श्री कमल मर्सकोले, श्री दिनेश राय, श्री रजनीश हरवंश सिंह, श्री योगेन्‍द्र सिंह, श्री महेन्‍द्र नागेश,श्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्री विश्‍वनाथ सिंह, श्री उदय प्रताप सिंह, श्री सुनील उईके, श्री कमलेश प्रताप शाह, चौधरी सुजीत मेर सिंह, श्री विजय रेवनाथ चौरे, श्री कमल नाथ, श्री सोहनलाल बाल्‍मीक, श्री निलेश पुसाराम उईके, श्री चन्‍द्रशेखर देशमुख, डॉ. योगेश पंडाग्रे, श्री हेमन्‍त विजय खण्‍डेलवाल, श्रीमती गंगा सज्‍जन सिंह उइके, श्री महेन्‍द्र केशर सिंह चौहान, कुंवर अभिजीत शाह, डॉ. रामकिशोर दोगने,श्री प्रेमशंकर कुंजीलाल वर्मा, डॉ. सीता सरन शर्मा, श्री विजयपाल सिंह, श्री ठाकुरदास नागवंशी, श्री नरेन्‍द्र शिवाजी पटेल, श्री सुरेन्‍द्र पटवा,डॉ. प्रभुराम चौधरी, श्री देवेन्‍द्र पटेल, श्री मुकेश टंडन, श्री हरिसिंह रघुवंशी, श्री हरीसिंह सप्रे, श्री उमाकांत शर्मा, श्री सूर्यप्रकाश मीणा, श्री विष्‍णु खत्री, श्री आतिफ आरिफ अकील, श्री विश्‍वास कैलाश सारंग, श्री भगवानदास सबनानी, श्री आरिफ़ मसूद, श्रीमती कृष्‍णा गौर, श्री रामेश्‍वर शर्मा, श्री रमाकांत भार्गव, श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, श्री करण सिंह वर्मा, श्री सुदेश राय, श्री मोहन शर्मा, श्री नारायण सिंह पंवार, श्री अमर सिंह यादव, श्री हजारीलाल दांगी, श्री गौतम टेटवाल, श्री भैरों सिंह बापू ,श्री माधव सिंह, श्री अरूण भीमावद, श्री इन्‍दर सिंह परमार, श्री घनश्‍याम चन्‍द्रवंशी, डॉ. राजेश सोनकर, श्रीमती गायत्री राजे पवार, श्री मनोज नारायण सिंह चौधरी, श्री आशीष गोविन्‍द शर्मा, श्री मुरली भँवरा, श्री नारायण पटेल, डॉ. कुँवर विजय शाह, श्रीमती कंचन मुकेश तनवे, श्रीमती छाया गोविन्‍द मोरे, सुश्री मंजू राजेन्‍द्र दादु, श्रीमती अर्चना चिटनीस, श्रीमती झूमा डॉ. ध्‍यानसिंह सोलंकी, श्री सचिन बिरला, श्री राजकुमार मेव, श्री सचिन सुभाष चन्‍द्र यादव, श्री बालकृष्‍ण पाटीदार, श्री केदार चिड़ाभाई डावर, श्री मोन्‍टू सोलंकी, श्री बाला बच्‍चन, श्री श्‍याम बरडे, श्री राजन मण्‍डलोई, श्री नागर सिंह चौहान, श्रीमती सेना महेश पटेल, डॉ. विक्रांत भूरिया, श्री वीरसिंह भूरिया, कुमारी निर्मला भूरिया, श्री प्रताप ग्रेवाल , श्री उमंग सिंघार, श्री सुरेन्‍द्र सिंह हनी बघेल, डॉ. हिरालाल अलावा , श्री कालु सिंह ठाकुर, श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, श्री भवंरसिंह शेखावत, श्री मनोज निर्भय सिंह पटेल, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री रमेश मेन्‍दोला, राकेश शुक्ला ( गोलू ) श्रीमती मालिनी लक्ष्‍मण सिंह गौड़, श्री महेन्‍द्र हार्डिया, सुश्री उषा बाबूसिंह ठाकुर, श्री महादेव वर्मा, श्री तुलसीराम सिलावट, डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान, श्री दिनेश जैन ( बोस ) , श्री महेश परमार, श्री सतीश मालवीय, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, डॉ. मोहन यादव, श्री जितेन्‍द्र उदयसिंह पण्‍ड्या, श्री मथुरालाल डामर, श्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप, श्री कमलेश्‍वर डोडियार, डॉ. राजेन्‍द्र पाण्‍डेय , डॉ. चिन्‍तामणि मालवीय, श्री विपीन जैन, श्री जगदीश देवड़ा, श्री हरदीप सिंह डंग, श्री चन्‍दरसिंह सिसोदिया, श्री अनिरूद्ध (माधव) , श्री दिलीप सिंह परिहार, श्री ओमप्रकाश सखलेचा।

वर्तमान में मध्यप्रदेश विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 164 , इंडियन नेशनल काँग्रेस के 65 , भारत आदिवासी पार्टी का 01, कुल 230 सदस्य हैं।

विधानसभा के आगामी सत्र में अधिकांश “माननीय” विधायक संपत्ति का विवरण, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा को प्रस्तुत कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा के पूर्व मुख्यमंत्री और सदस्य रहे शिवराज सिंह चौहान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत 229 विधायकों ने भी संपत्ति घोषित नहीं की थी।

पंद्रहवीं विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल इंडियन नेशनल काँग्रेस पार्टी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने जरूर अपनी संपत्ति घोषित की थी ।

डॉक्टर गोविन्द सिंह ने 2020-2021 एवं 2021-2022 और 2022 -23 का संपत्ति का विवरण प्रस्तुत किया था । इसी प्रकार तत्कालीन सदस्य श्री शैलेन्द्र जैन ने 2019-2020 का,सदस्य कुँवर प्रद्युम्न सिंह लोधी ने 2020-2021 का,श्री अजय कुमार टंडन ने 2019-2020 का, श्री गिरीश गौतम ने 2020-2021का, श्री नागेन्द्र सिंह (गुढ़) ने 2019-2020 का, श्री संजय यादव ने 2019-2020 एवं 2020-2021 का, श्री टामलाल रघुजी सहारे ने 2020-2021 का, डॉ. प्रभुराम चौधरी ने 2019-2020 का, श्री रामपाल सिंह ने 2020-2021 का, श्रीमती लीना संजय जैन ने 2019-2020 का, श्री आरिफ मसूद ने 2019-2020 एवं 2021-2022 का, श्री शिवराज सिंह चौहान ने 2019-2020 का, श्री ग्‍यारसी लाल रावत ने 2019-2020 का और श्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने 2019-2020- का संपत्ति विवरण मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा 18 दिसम्बर, 2019 को पारित संकल्प के अनुपालन में जरूर प्रस्तुत किया था । शेष वर्षों का भी पेश करना चाहिए था जो नहीं किया था ।

राज्य की पंद्रहवीं विधानसभा के मंत्रीपरिषद के तत्कालीन 29 सदस्य गण डॉ. नरोत्तम मिश्रा, श्री गोपाल भार्गव, श्री तुलसी सिलावट,,कुंवर विजय शाह, श्री जगदीश देवड़ा,श्री बिसाहूलाल सिंह, श्रीमती यशोधरा राजे सिधिया, श्री भूपेन्द्र सिंह, सुश्री मीना सिंह, श्री कमल पटेल, श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, श्री विश्वास सारंग, श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री प्रेम सिंह पटेल, श्री ओम प्रकाश सखलेचा, सुश्री उषा ठाकुर, श्री अरविंद भदौरिया, डॉ. मोहन यादव, श्री हरदीप सिंह डंग,श्री राजवर्धन सिंह, श्री भारत सिंह कुशवाह, श्री इंदर सिंह परमार, श्री रामखेलावन पटेल, श्री राम किशोर कांवरे, श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, श्री सुरेश धाकड़, श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने भी संपत्ति विवरण प्रस्तुत नहीं किया था ।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक कमलनाथ, मध्यप्रदेश विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष ,श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति, मध्यप्रदेश विधान सभा के पूर्व सामयिक अध्यक्ष, सदस्य रामेश्वर शर्मा, मध्यप्रदेश की कांग्रेस पार्टी की सरकार के किसी भी तत्कालीन मंत्रीगणों, ने संकल्प के संदर्भ में किसी वर्ष की संपत्ति सदन के समक्ष घोषित नहीं की थी ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button