शिवराज और गोपाल भार्गव जनता को भ्रमित न करें- उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह

शिवराज और गोपाल भार्गव जनता को भ्रमित न करें- उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह

भोपाल, 9 दिसम्बर, 2019
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेताप्रतिपक्ष तथा पूर्व गृहमंत्री जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के विकास में योगदान देने के बजाय रोडा अटका रहे हैं साथ ही जनभावनाओं के साथ खिलवाड कर रहे हैं। यह बात सोमवार 9 दिसम्बर 2019 को भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कही।

प्रियव्रत सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का नाम लेते हुए कहा कि प्रतिपक्ष के दोनों नेता मध्यप्रदेश के नागरिकों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उचित नहीं है। प्रियव्रत सिंह ने बताया कि हाल ही में सागर में जिस महिला को बिजली के बिलों की माला पहनाई गई थी उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड किया है। जबकि सच्चाई यह है कि उस महिला का बिल बहुत कम आया था ज​बकि बिलों के माला पहना रखी थी।

उन्होंने बताया कि प्रतिपक्ष का काम है कि विरोध करे लेकिन सकारात्मक एवं तथ्यों के साथ विरोध करें, जनता की भावनाओं के साथ न खेलें। प्रियव्रत सिंह ने बताया कि बहुत सारे ऐसे बहुत सारे एमओयू बिजली विभाग में हुए है जिनका परीक्षण किया जा रहा है कि आगे उनके बारे में क्या किया जाना है यह विधिक सलाह के बाद तय होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली की दरें नहीं बढेंगी यह मैं मध्यप्रदेश के निवासियों, मध्यप्रदेश के नागरिकों को आश्वस्त करता हूं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version