हनुमान चालीसा के सवा करोड जप का आयोजन 30 जनवरी को भोपाल में — मंत्री पी.सी. शर्मा
हनुमान चालीसा के सवा करोड जप का आयोजन 30 जनवरी को भोपाल में — मंत्री पी.सी. शर्मा
भोपाल, 28 जनवरी, 2020
महानिर्वाण हनुमान चालीसा के सवा करोड जप का आयोजन 30 जनवरी 2020 को भोपाल के मिन्टो हाल पुरानी विधानसभा में होने जा रहा है। यह आयोजन हनुमान भक्त और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के आव्हान पर होने जा रहा है। यह जानकारी हनुमान सांस्कृतिक मंच भोपाल के सदस्य और मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा, हनुमान सांस्कृतिक मंच भोपाल के सदस्य और प्रभारी महासचिव मप्र कांग्रेस कमेटी राजीव सिंह, हनुमान सांस्कृतिक मंच भोपाल की सदस्य और अध्यक्ष मप्र कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग श्रीमती शोभा ओझा ने संयुक्त रूप से भोपाल में 28 जनवरी 2020 को एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
श्री पीसी शर्मा ने बताया कि महानिर्वाण एक शाम राष्ट्र भक्त के नाम। हनुमान जी और राष्ट्र भक्त गांधी जी विषय पर जीवन प्रबंधन गुरू पंडित विजय शंकर महेता उज्जैन मुख्य वक्ता के बतौर अपनी बात रखेंगे। पीसी शर्मा ने बताया कि बतौर हनुमान भक्त मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री इस आयोजन में डेढ घंटे उपस्थित रहेंगे।
श्री पीसी शर्मा ने बताया कि यह आयोजन 30 जनवरी को इसलिए होने जा रहा है क्योंकि यह दिन महत्वपूर्ण दिन है इस दिन राष्ट्रपित महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि है। यह आयोजन मिन्टो हाल स्थित गांधी जी की प्रतिमा पास संपन्न होने जा रहा है। इस आयोजन का सीधा प्रसारण संस्कार टीवी पर शाम 7 बजे से 8.30 तक होगा। हनुमान चालीसा के सवा करोड जप का आयोजन शाम 6 बजे से 8.30 बजे तक होगा।
यह आयोजन हमारे हनुमान सांस्कृतिक मंच भोपाल द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर हनुमान सांस्कृतिक मंच भोपाल के सदस्यगण, मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, प्रवक्ता एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव कार्य प्रभारी श्री एडवोकेट जेपी धनोपिया , मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रवि सक्सेना, दुर्गेश शर्मा मौजूद रहे।