एमपीपोस्ट, 29 मार्च, 2022, भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबको पक्का मकान उपलब्ध कराने के लक्ष्य की पूर्ति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार आगे बढ़कर कार्य कर रही है। मंगलवार को गृह प्रवेशम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्चुअली शामिल होकर मध्यप्रदेश के 5 लाख 21 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल हरदा में जिला-स्तरीय गृह प्रवेशम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को जनता ने एलईडी से लाइव सुना।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी पात्र हितग्राही को कच्चे मकान में नहीं रहने दिया जायेगा। सभी को प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार पक्का आवास मुहैया कराया जायेगा। मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को एक बार पुन: चिन्हांकित कर लाभान्वित किया जाये। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को भी निर्देश दिये कि गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं करें।
छिंदवाड़ा और खरगोन के गृह प्रवेशम कार्यक्रम में वर्चुअली हुए शामिल
प्रभारी मंत्री श्री पटेल, छिंदवाड़ा और खरगोन जिले के गृह प्रवेशम कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने दोनों जिलों के लाभान्वित हितग्राहियों को शुभकामनाएँ दीं। मंत्री श्री पटेल ने सभी से अपेक्षा की कि वे जिलों के सर्वांगीण विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभायेंगे।
मसनगाँव के ग्रामीणों की समस्याओं को करें निराकृत
कृषि मंत्री श्री पटेल ने मंगलवार को मसनगाँव में लोगों से मुलाकात की। ग्रामीणों द्वारा गर्मी में पेयजल की समस्या से अवगत कराने पर श्री पटेल ने कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को 24 घंटे में गाँव के ट्यूबवेल में मोटर पम्प लगाने और जल जीवन मिशन के लिये खोदी गई सी.सी. रोड ठीक कराने के निर्देश दिये।