Uncategorized

कटनी में 23 हजार से अधिक हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश

एमपीपोस्ट, 29 मार्च, 2022, भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में प्रदेश के 5 लाख 21 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश कराया।

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी और वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में ग्राम जुहली में जिला स्तरीय कार्यक्रम में 23 हजार 30 हितग्राहियों को उत्साह और उमंग भरे वातावरण में गृह प्रवेश करवाया गया। हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी और प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया।

मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि आज का दिन उन आवासहीन गरीबों के जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन है, जो आज गृह प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दिन-रात गरीब, मजदूरों और किसानों के लिए काम कर रहे हैं।

हितग्राही पुनीराम को तिलक लगाकर कराया गृह प्रवेश
मंत्री श्री देवड़ा ने हितग्राही पुनीराम बर्मन के नए घर पहुँचकर पारंपरिक तरीके से गृह प्रवेश कराया। श्री देवड़ा ने पुनीराम को तिलक लगाकर माला पहनाया और नए मकान की बधाई दी। प्रभारी मंत्री के साथ हितग्राही की पुत्री ने फीता काटकर आवास में प्रवेश किया। श्री देवड़ा ने हितग्राही के आवास का अवलोकन भी किया। फीता काटकर गृहप्रवेश कराया और नए मकान का अवलोकन भी किया।

जुहली गाँव वालों की मांग पर श्री देवड़ा ने मौके पर ही अधिकारियों को तीन दिन के अंदर गाँव में नवीन नलकूप का खनन कराने के साथ ही टंकी निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही जुहली के हाईस्कूल का उन्नयन कर हायर सेकंडरी स्कूल की स्थापना भी जल्द कराने का आश्वासन दिया। अंधा तालाब से बाईपास तक सड़क निर्माण के लिए भी प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने स्वीकृति प्रदान की। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गरीबी रेखा कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button