ज्ञान-विज्ञानदेशप्रमुख समाचारराज्‍य

विज्ञान मंथन यात्रा 27 मार्च से,9 वैज्ञानिक संस्थानों का वर्चुअल भ्रमण करेंगे विद्यार्थी

विख्यात वैज्ञानिकों से संवाद और सवाल पूछने का मिलेगा मौका

म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् मेपकॉस्ट के मिशन एक्सीलेंस कार्यक्रम अंतर्गत 27 मार्च को मंथन यात्रा प्रातः 9.45 बजे से ऑनलाइन की जायेगी। इसमें मध्यप्रदेश के 52 जिलों के 8वीं से लेकर 12वीं कक्षा के चयनित लगभग 1000 विद्यार्थी भाग लेंगे। यात्रा का समापन 31 मार्च को होगा।

विद्यार्थियों को पुणे, हैदराबाद, दिल्ली, लखनऊ, देहरादून, मोहाली और भोपाल की राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं और वैज्ञानिक संस्थानों की गतिविधियों और उपलब्धियों को जानने, वैज्ञानिकों से संवाद और सवालों को पूछने का अवसर मिलेगा।

इस बार विद्यार्थियों को 9 वैज्ञानिक संस्थानों का ऑनलाइन भ्रमण कराया जायेगा। देश के सबसे बड़े अनुसंधान एवं विकास संगठन ‘वैज्ञानिक एवं अनुसंधान परिषद सीएसआईआर के हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय भू-भौतिकीय अनुसंधान संस्थान एनजीआरआई और भोपाल स्थित प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान एम्प्री का भ्रमण कराया जायेगा। इसी तरह कृषि विज्ञान में नई दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और पुणे स्थित राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केंद का भ्रमण कराया जायेगा। विद्यार्थियों को लखनऊ स्थित भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान आईआईएसआर से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा। उत्तराखंड ज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् यूकॉस्ट, देहरादून, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, एज्युकेशन एंड रिसर्च, भोपाल एवं इंस्टीट्यूट ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मोहाली की वैज्ञानिक उपलब्धियों और कार्यक्रमों से परिचित कराया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि विज्ञान मंथन यात्रा की शुरूआत वर्ष 2007 में हुई थी, जिसका उद्देश्य प्रदेश के विद्यार्थियों में विज्ञान में रूचि पैदा करना और उन्हें करियर के रूप में विज्ञान विषयों को चुनने के लिए प्रोत्साहित करना है। अभी तक विज्ञान मंथन यात्रा में 8 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हो चुके हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button